ईदुल अमीन
डेस्क: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है। इसी को लेकर सभी पार्टी (इंडिया गठबंधन की) ने विरोध दर्ज करवाया है और विरोध प्रदर्शन किया है। इंडिया गठबंधन के सांसद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संविधान की कॉपी लेकर संसद में पहुंचे और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले अपने संबोधन में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी ज़िक्र किया। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘100 बार यही बात करेंगे। इमरजेंसी के 50 साल हो गए। आपने (पीएम मोदी) तो अघोषित आपातकाल लगा रखा है। हर बार वही बातें दोहरा कर आप कितने दिन हुकूमत चलाना चाहते हैं।’
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया
इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे हैं। टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम बीजेपी के संविधान को खत्म करने की कोशिशों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’ इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन में सदन में कांग्रेस दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया।
आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी नवनिवार्चित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।
तारिक खान डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…