National

18वी लोकसभा के पहले दिन विपक्ष का संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन, बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘पीएम मोदी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की, पीएम मोदी ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है’

ईदुल अमीन

डेस्क: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है। इसी को लेकर सभी पार्टी (इंडिया गठबंधन की) ने विरोध दर्ज करवाया है और विरोध प्रदर्शन किया है। इंडिया गठबंधन के सांसद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संविधान की कॉपी लेकर संसद में पहुंचे और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘जनता ने हमारा साथ दिया है। लेकिन पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है। आज सभी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के लोग एक होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां पर गांधी की जो प्रतिमा थी वहीं पर हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये संविधान के हर नियम को तोड़ रहे हैं। हम बताना चाहते हैं कि मोदी जी संविधान के तहत चलिए।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले अपने संबोधन में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी ज़िक्र किया। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘100 बार यही बात करेंगे। इमरजेंसी के 50 साल हो गए। आपने (पीएम मोदी) तो अघोषित आपातकाल लगा रखा है। हर बार वही बातें दोहरा कर आप कितने दिन हुकूमत चलाना चाहते हैं।’

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया

इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे हैं। टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम बीजेपी के संविधान को खत्म करने की कोशिशों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’ इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन में सदन में कांग्रेस दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया।

आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी नवनिवार्चित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

हाथरस घटना में दर्ज हुई ऍफ़आईआर में ‘बाबा भोले’ नही नामज़द, बोले सीएम योगी ‘अभी आगे कार्यवाही होगी’, मृतकों की संख्या 120 पार हुई

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को हाथरस में हुई भगदड़ के मामले…

1 hour ago

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजसभा में झूठे भाषण का आरोप लगा कर समूचे विपक्ष ने किया वाकआउट

तारिक खान डेस्क: बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों ने सामूहिक तौर…

1 hour ago

नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को पत्र लिखा कर सदन में उनके भाषण के कुछ अंश हटाये जाने पर व्यक्त किया चिंता

आफताब फारुकी डेस्क: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला…

22 hours ago