Politics

एनटीए के महानिदेशक को हटाये जाने पर बोले खरगे ‘नौकरशाहों का फेरबदल, भाजपा द्वारा बर्बाद शिक्षा व्यवस्था का समाधान नही’ बोले राहुल गाँधी ‘मोदी राज में शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है’

आफताब फारुकी

डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को हटाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है। सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए खड़गे ने कहा कि नौकरशाहों का फेरबदल करना भाजपा के ज़रिए बर्बाद की गई शिक्षा प्रणाली की समस्या का समाधान नहीं है।

उन्होंने लिखा, ‘नीट घोटाले में मोदी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। ‘एनटीए को एक स्वायत्त संस्था के रूप में पेश किया गया था, लेकिन वास्तव में इसे भाजपा और आरएसएस के हितों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। छात्रों को न्याय मिल सके इसलिए मोदी सरकार को इसकी जवाबदेही लेनी होगी।’

उन्होंने लिखा, ‘अब नीट-पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पिछले 10 दिनों में 4 परीक्षाएं रद्द या तो स्थगित कर दी गई हैं। पेपर लीक, भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और शिक्षा माफ़िया ने हमारी शिक्षा प्रणाली में घुसपैठ कर ली है। देर से की गई कार्रवाई से कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है क्योंकि अनगिनत युवा इससे परेशान हो रहे हैं।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अब नीट पीजी भी स्थगित। यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ने को मज़बूर हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अब यह स्पष्ट है कि हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी, पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।’ शनिवार को केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया। इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार की रात को नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी है।

pnn24.in

Recent Posts

भारी बारिश के कारण इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक का हिस्सा गिरने से एक की मौत, 8 घायल, कई उड़ाने रद्द, मंत्रालय ने जारी किया एडवाइज़री

आफताब फारुकी डेस्क: शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक…

20 hours ago

कांग्रेस ने लगाया राज्य सभा के सभापति जगदीप धन्खाद और लोक सभा स्पीकर स्पीकर ओम बिडला पर ‘माइक ऑफ’ कर विपक्ष की आवाज़ दबाने का आरोप

मो0 कुमेल डेस्क:  कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति…

1 day ago