आफताब फारुकी
डेस्क: शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा गिर गया था। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए। हादसे के बाद टर्मिनल-एक से जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया और टर्मिनल को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजन को 20 लाख रपये के मुआवज़े़ की घोषणा की गई है, वहीं घायलों के लिए तीन-तीन लाख की मदद का एलान किया गया है।
टर्मिनल-टू और टर्मिनल-थ्री के सुचारू रूप से काम करने के लिए एक वॉर रूम बनाया जाएगा जो मंत्रालय की निगरानी में काम करेगा। ये वॉर रूम ये सुनिश्चित करेगा जिन यात्रियों की उड़ान रद्द हुई है उन्हें टिकट का पैसा लौटाया जाए या फिर उड़ान का कोई और विकल्प दिया जाए। पैसा लौटाने के लिए सात दिनों का वक्त तय किया गया है। मंत्रालय ने वॉर रूम के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों की सहूलियत पहली प्राथमिकता है। जब तक टर्मिनल-एक अस्थायी तौर पर बंद है तब तक उड़ानें टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से चलेंगी। इसके लिए ख़ास व्यवस्था की जा रही है। मंत्रालय ने कहा है कि एयरलाइन कंपनियां ये सुनिश्चित करें कि इस कारण यात्री किराए में बढ़ोतरी न हो। एयरपोर्ट ऑथोरिटी से कहा गया है कि वो सभी छोटे-बड़े हवाईअड्डों को विस्तृत स्ट्रक्चरल जांच के आदेश दे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने मौके पर हालात का जायज़ा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये ढांचा 2009 में बना था और हमने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से भी कहा है कि वो अपनी तरफ से जांच करें। हम सब कुछ इनके ऊपर ही नहीं छोड़ रहे हैं। मंत्रालय की तरफ से डीजीसीए जो सुरक्षा की निगरानी भी करता है, वो भी इस जांच का हिस्सा होंगे और हमें रिपोर्ट देंगे। मंत्रालय की तरफ़ से मैं आपको आश्वासन दिलाता हूं कि इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।’
उन्होंने कहा कि ‘न सिर्फ ये एयरपोर्ट बल्कि देशभर में हर वो एयरपोर्ट जहां पर ऐसे ढांचे हैं हम उन सबको फिर से देखेंगे और सभी ऐसे एयरपोर्ट्स की जांच करेंगे।’ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों और घायलों के लिए मुआवज़े का एलान भी किया। मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…