Politics

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल

डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘देश को इसमें समय नहीं खपाना है। देश और विपक्ष को ये तय करना है।’

उन्होंने कहा कि ‘दस साल बाद आर्थिक मुद्दे उभर कर सामने आए हैं, उस पर बात करो। अग्निवीर जैसी योजना को खत्म करो,’ बताते चले कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने अपने भाषण में बीजेपी को अहंकारी कहा था। इंद्रेश कुमार ने जयपुर में कहा था, ‘2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया।’

इस बयान के बाद विपक्ष के नेताओं ने भी इस पर टिप्पणी की है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा, ‘कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को, जब बोलने का समय था तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते। तब आप चुप रहे। सत्ता के मज़े आप भी लूट रहे थे।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 hours ago