Crime

महज़ 4 माह पहले ही हुई थी सिमरन की शादी, पति के मानसिक उत्पीडन से त्रस्त होकर आईएस की तैयारी कर रही नवविवाहिता ने महज़ चंद लफ्ज़ लिख लगा लिया फंसी

सिद्धार्थ शर्मा

मेरठ: सिमरन की शादी लगभग 4 महीने पहले मेरठ के जागृति विहार सेक्टर 6 के रहने वाले सूरज से हुई थी। सिमरन का पति सूरज एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है और सिमरन मेरठ में रह कर आईएएस की तैयारी कर रही थी. महज़ शादी के चार माह बाद ही सिमरन ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दिया. बताया जा रहा है कि सिमरन के माता पिता ने शादी में ब्रेजा गाड़ी और खूब दहेज दिया गया और लाखो रुपए खर्च किए गए थे।

आरोप है की शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में 30 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार मांगने लगे। घटना की जानकारी सिमरन के परिजनों को सोमवार के दिन मिली जब उन्होंने सिमरन को फोन किया तो पता चला की बेटी का शव अस्पताल में पड़ा है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता लगा कि सिमरन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि सिमरन की हत्या की गई है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

परिजनों ने बताया कि सिमरन नोएडा में एचडीएफसी बैंक में मैनेजर थी और IAS की तैयारी कर रही थी। ससुराल के लोगों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी। इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि थाना मेडिकल पुलिस को सूचना मिली थी की जागृति विहार की रहने वाली सिमरन ने आत्महत्या का प्रयास किया है।

उन्होंने बताया कि अचेत हालत में सिमरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मृत घोषित कर दिया गया। जांच में एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि पति प्रताड़ित करता था। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

1 hour ago