Politics

बोले तेजस्वी यादव ‘नीतीश कुमार अगर किंग मेकर है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाये और देश भर में जातिगत जनगणना करवाए’

फारुख हुसैन

डेस्क: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजों में नीतीश कुमार ‘किंगमेकर’ हैं, तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए और पूरे देश में जातीय जनगणना करवानी चाहिए। लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले बहुमत हासिल नहीं कर सकी लेकिन नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के सहयोग से एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर गई।

ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के रुख पर सियासत तेज़ हो गई है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नंबर हैं एनडीए के पास। लेकिन हम चाहेंगे कि जो सरकार बने वो बिहार पर विशेष ध्यान दे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे।’ तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के बैठक में शामिल होने के पहले मीडिया से बात करते हुवे उक्त वक्तव्य दिया। इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने की कोशिश करने के सवाल पर राष्ट्रीय लोकदल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि देखते जाइए क्या-क्या होता है।

नीतीश कुमार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना हमारी पुरानी मांग रही है, जिसका समर्थन नीतीश कुमार जी ने भी किया है। उनके पास एक अच्छा मौका है, अगर वो किंगमेकर के रूप में हैं तो कम से कम इतना तो करना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएं और पूरे देश में जाति जनगणना करवाएं। उनके पास ये सुनहरा मौका है। पहली बार नरेंद्र मोदी जी का जादू ख़त्म हो चुका है। वह बहुमत से काफ़ी दूर हैं। अब बिना दो बड़े सहयोगियों के सरकार चल नहीं सकती है।’

इस साल की शुरुआत में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने। 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार की जेडीयू किंग मेकर बनकर उभरी है। जेडीयू ने बिहार में 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं।

तेजस्वी यादव जिस फ्लाइट के दिल्ली आए हैं, उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी थे। नीतीश कुमार हालांकि एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। देखते जाइए क्या-क्या होता है।’ नीतीश कुमार से फ्लाइट में क्या बात हुई इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम ने एक-दूसरे को नमस्कार कहा। आगे क्या होता है ये देखते रहिए।’

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

13 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

14 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

14 hours ago