तौसीफ अहमद
प्रयागराज: सरकार ने प्रयागराज को स्मार्ट सिटी तो घोषित कर रखा है, और समस्त सुविधाओ को होने का डी आव नगर निगम प्रयागराज करता है। मगर इसी स्मार्ट सिटी की पोल खोल रहा है मोहल्ला बहादुरगंज। मंत्री नन्द गोपाल नंदी के निवास से बगल के इस मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है और नगर निगम है कि उसके कान पर जू नही रेंग रही है।
उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने कई बार जल संस्थान में शिकायत की और मेयर को भी लिखित में दिया अभी तक पानी की किल्लातों को दूर नहीं किया गया। वही इलाके के निवासी असद जिया और साइन ने हमसे बात करते हुवे कहा कि पड़ोस के मोहल्ले से पानी भरना मज़बूरी हो गई है। किसी तरह पानी की प्यास दूर होती है। इस शिद्दत की गर्मी में पानी की किल्लत तो फिर कैसे खुद को हम लोग स्मार्ट सिटी का हिस्सा माने।
पानी की लाइन में अपने नंबर की प्रतीक्षा में खडी नस्सो, सकीना, तबस्सुम, चांद, कलीम, अजीज, असलम, फुल, गनी, पीरु, बाबूलाल, अतिमा ने हमसे बातचीत में बताया कि दुसरे मोहल्ले वालो के रहमो करम पर हमको पानी नसीब हो जाता है। पानी के लिए हमको निकल कर इतनी दूर आना पड़ता है। शिकायते किया जाता है मगर कोई सुनवाई नही हो रही है। बगल में मंत्री जी का आवास है, उसके बाद इस मोहल्ले की उपेक्षा हो रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…