जैफ खान ‘समीर’
डेस्क: मेहंदीपुर के बालाजी कस्बे के एक गेस्ट हाउस में उस लड़के ने सोमवार सुबह खुदकुशी कर ली। लाश मिलने के बाद इस मामले में जो निकल कर सामने आया वह अचंभित करने वाला है। आरोप है कि कुछ औरतों ने अपनी हवस और दरिंदगी का शिकार इस लड़के को ऐसा बनाया कि उसने मजबूर होकर खुदकुशी कर लिया। मरने से पहले इस लड़के ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें साफ-साफ लिखा है कि वो अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता, इसीलिये अपनी जान दे रहा है।
सुसाइड नोट के मुताबिक अनीता जांगिड़ ने उस लड़के को ब्लैकमेल करके कई और महिलाओं के साथ सेक्स करने को राजी किया और सभी की वीडियो तैयार की। इतना ही नहीं वो उन वीडियोज के जरिये उसे ब्लैकमेल कर रुपये भी ऐंठने लगी। इस काम में उसके साथ कम से कम चार और महिलाएं शामिल हैं। सुसाइड नोट के मुताबिक अनीता जांगिड़ ने उससे पांच लाख रुपये की मांग की थी।
पुलिस के मुताबिक लड़का रात को मालदार आश्रम गेस्ट हाउस के कमरे में सोने चला गया था। इस दौरान सुबह करीब 5 बजे उसने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब गेस्ट हाउस का स्टाफ कमरे में गया तो कमरे की कुंडी अंदर से बंद मिली। काफी आवाज देने के बाद भी जब किसी ने जवाब नहीं दिया तो स्टाफ को अनहोनी का अंदेशा हुआ। इस दौरान खिड़की से कमरे में देखने पर लड़के को फंदे से लटका हुआ पाया गया। मरने वाले शख्स की पहचान अंतेश तिवारी के तौर पर हुई है।
गेस्ट हाउस के स्टाफ ने सुबह करीब 8 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर बालाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि सुसाइड नोट में अंतेश तिवारी ने अनीता जांगिड़, शुभम जांगिड़, प्रिया जांगिड़, मनोज जांगिड़, अनीता जांगिड़ का जंवाई, बेटी भारती, भाई रिंकू, मनीष, अनीता का जीजा, अनीता की भांजी, डॉक्टर विष्णु हुड़ला और गोपाल जांगिड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…