ईदुल अमीन
डेस्क: नीट परीक्षा में कथित धांधली को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार त्रुटीपूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार किसी भी ग़ुनाहगार को छोड़ेगी नहीं।
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि ‘हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ये सवाल लीक होने का मामला है। मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, देश के भविष्य को सुरक्षित करना होगा, पारदर्शिता और गुणवत्ता को बरक़रार रखना होगा।’ बिहार पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ही पेपर के सवाल मिल गए थे। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘बिहार सरकार और भारत सरकार के बीच समन्वय था, कुछ विसंगतियां हमारे ध्यान में आई हैं, सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बिहार पुलिस इस मामले में जांच को और आगे बढ़ा रही है, उसे पूरा हो जाने दिया जाए।’
उन्होंने कहा, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, हम चुनौतीपूर्ण समय से गुज़र रहे हैं, मेरे मन में देश के विद्यार्थियों का हित प्राथमिकता है, मैं जिम्मेदारी के साथ आश्वस्त करता हूं कि धीरे-धीरे समय के हिसाब से सब स्पष्ट हो जाएगा। सरकार की मंशा स्पष्ट है, भारत को आगे ले जाने के लिए हमारी युवा शक्ति ही माध्यम है, उन्हें कोई असुविधा जाने-अनजाने में हो हम नहीं चाहेंगे।’
हालांकि, उन्होंने नीट परीक्षा दोबारा आयोजित किए जाने से जुड़े सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया।बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार में कथित पेपर लीक में राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के क़रीबी लोगों के शामिल होने का दावा किया है। हालांकि शिक्षा मंत्री ने इस पर भी कोई टिप्पणी नहीं की।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…