Crime

हिरोईन पर किया कमेन्ट तो हीरो ने करवा दिया कमेट करने वाले युवक की हत्या, कन्नड़ फिल्म के मशहूर कलाकार दर्शन थोगुदीप हत्या के मामले में गिरफ्तार

तारिक़ खान

डेस्क: कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेताओं में से एक दर्शन थोगूदीप को पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया है। मारे गए व्यक्ति ने कथित तौर पर अभिनेता की एक अभिनेत्री मित्र को अपमानजनक संदेश भेजे थे। 47 वर्षीय दर्शन ने हाल के सालों की कई बड़ी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही फ़िल्मों में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई है। दर्शन को सोमवार सुबह मैसुरु में उनके फार्म हाउस से बेंगलुरु में पुलिस थाने लाया गया।

इस हत्याकांड से जुड़े 10 और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों ने कबूल किया है कि उन्होंने दर्शन के कहने पर रेणुका की हत्या की थी। जांच में सामने आया है कि रेणुका ने अभिनेता दर्शन की दोस्त और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा पर सोशल मीडिया में एक अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस बात से दर्शन खफा था। यही वजह थी कि उसकी हत्या की गई। इसमें कई लोग शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक रेणुका स्वामी की हत्या 8 जून को की गई थी। आरोपी एक हफ्ते से रेणुका स्वामी के पीछे पड़े थे। उसके मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा था। आखिरकार शनिवार को मौका पाकर आर आर नगर के एक शेड में रेणुका स्वामी पर हमला किया गया। हत्यारों ने शनिवार आधी रात को उसकी लाश को कामाक्षी पाल्या पुलिस स्टेशन के एक अपार्टमेंट के पास नाले में फेंक दिया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। माता-पिता ने रेणुका की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने माता-पिता से दो दिन और इंतजार करने को कहा था।

इसके बाद रेणुका के माता-पिता बेंगलुरु वापस लौट गए थे। रेणुका स्वामी की हाल ही में शादी हुई थी और वह चित्रदुर्ग में अपोलो फार्मेसी शाखा में कार्यरत था। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक उसकी हत्या के आरोप में दर्शन को मैसूर में उनके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। कामाक्षीपल्या में मामला दर्ज होने के बाद उन्हें बेंगलुरु वापस लाया जा रहा है। अभिनेता दर्शन से जुड़े हत्या के इस मामले पर राज्य के गृह मंत्री डॉ0 जी परमेश्वर का बयान आया है। उन्होंने कहा- ‘चित्रदुर्ग के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है।‘

उन्होंने कहा कि ‘इस सिलसिले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपा नाम दर्शन बताया है। फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच के लिए उसे हिरासत में ले लिया है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम यह तय तौर पर नहीं कर सकते कि वह हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल है या नहीं। या फिर इस हत्याकांड से जोड़ कर उसका नाम क्यों लिया जा रहा है? इस वक्त मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।’

pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

11 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

12 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

13 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

13 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

15 hours ago