मो0 शरीफ
लखनऊ: लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी शाम को और हसीन बनाते हुए डिनर डेट करना उस वक्त महंगा साबित हुआ जब उसकी पत्नी अपने भाई के साथ मौके पर पहुच गई। रेस्टोरेंट में डिनर हेतु गए आशिक माशूक ने मेज पर डिनर शुरु ही किया था कि अचानक माहौल बदल गया और आशिक की बीवी वहां अपने भाई के साथ आ धमकी।
अब लोग तमाशा देख रहे थे और मजा भी ले रहे थे लेकिन तभी वहां किसी ने इस पूरे ड्रामे को अपने कैमरे में कैद किया और फिर उसकी टीआरपी बढ़ा दी। उसे वायरल कर दिया। उबलता हुआ ये माहौल तब भी ठंडा नहीं पड़ा जब पुलिस वहां पहुंची। मौके पर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से एक दूसरे से गुत्थम गुत्था मियां-बीवी और जीजा-साले को एक दूसरे से अलग किया और पूरा मामला समझने तक सभी को खामोश रहने को कहा। इसके बाद शिकवे और शिकायत के इस सिलसिले के बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
बताया जा रहा है कि ये हाईवोल्टेज ड्रामा दरअसल लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले फैजाबाद रोड के एक रेस्टोरेंट में हुआ। बाराबंकी का रहने वाला एक शख्स देर रात अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां डिनर करने पहुंचा था। इस बात से पूरी तरह से बेखबर कि उसकी इस डेट की खबर उसकी बीवी को हो चुकी है। और इससे पहले कि वो डिनर करा गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करता बीवी ने आकर उसे खरी-खरी सुनानी शुरू कर दी। मजे की बात ये है कि बीवी अकेले नहीं आई बल्कि अपने साथ अपने गवाह, अपने भाई को लेकर पहुँची। जाहिर है इससे उसका पलड़ा भारी हो गया था।
बीवी और साले को एक साथ धावा बोलते देख पति की हवाइयां उड़ गईं। इससे पहले कि कुछ बात हो पाती, बीवी और साला उन दोनों को घसीटते हुए रेस्टोरेंट से बाहर ले आए। वहां पहले पति की जमकर पिटाई की गई, फिर पति की गर्लफ्रेंड को भी पीटा गया। पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड को धक्का देकर सड़क पर पटक दिया। फिर उसके बाल खींचते हुए आगे तक ले गई। जैसे ही पति की गर्लफ्रेंड खुद को संभालते हुए खड़ी हुई, पत्नी ने उस पर दोबारा हमला बोल दिया। इस दौरान बीवी के परिवार से और लोग भी वहां आ पहुंचे। उन्होंने भी साथ मिलकर पति और उसकी गर्लफ्रेंड की अच्छी खासी खातिरदारी कर दी।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…