Varanasi

NEET में अनियमितता को लेकर PMO का घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस से नोकझोक

शफी उस्मानी

वाराणसी। देशभर में NEET परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। सपा-कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल छात्रों के भविष्य को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ख़ास तौर पर कांग्रेस सत्ता को साँस नहीं लेने दे रही है और मामले में लगतार विरोध प्रदर्शन कर रही है।

इसी क्रम में वाराणसी में यूथ कांग्रेस के उत्तर प्रदेश पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में PMO का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान उनकी पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर बदतमीजी का भी आरोप लगाया है। नीट परीक्षा रद्द न होने पर बड़े आंदोलन की कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने ‘कहा कि जिस तरह से देश में पेपर लीक हो रहे हैं, उनमें धांधली हो रही है। उसे लेकर बनारस युवा कांग्रेस, प्रदेश युवा कांग्रेस व प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारी आक्रोशित हैं। हम नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार से यह मांग करते हैं कि वर्तमान के शिक्षाधिकारी को बर्खास्त किया जाय। इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच हो, और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो।’

विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी) विशाल सिंह, अमन खां, सुजैन खान प्रदेश सचिव (पूर्वी), जीशान राईन, जैद, शरीक, मो0 इरफान, अजहर आलम अज्जू, जैफ खान ‘समीर’,अबुल खैर ‘मिस्टर’ नियंत्रित कर रहे थे।

pnn24.in

Recent Posts

भारी बारिश के कारण इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक का हिस्सा गिरने से एक की मौत, 8 घायल, कई उड़ाने रद्द, मंत्रालय ने जारी किया एडवाइज़री

आफताब फारुकी डेस्क: शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक…

22 hours ago

कांग्रेस ने लगाया राज्य सभा के सभापति जगदीप धन्खाद और लोक सभा स्पीकर स्पीकर ओम बिडला पर ‘माइक ऑफ’ कर विपक्ष की आवाज़ दबाने का आरोप

मो0 कुमेल डेस्क:  कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति…

1 day ago