शफी उस्मानी
डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को हाथरस में हुई भगदड़ के मामले में एफ़आईआर दर्ज की है। ये केस सत्संग के आयोजकों के खिलाफ़ दर्ज किया गया है। मंगलवार को सत्संग में हुई भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं। बुधवार को योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे और घायलों से ज़िला अस्पताल में मुलाकात की।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि इसकी जवाबदेही तय होगी और किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने बताया कि ‘मरने वालों में उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं जिन घायल लोगों से मिला, उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ। सज्जन (नारायण साकार हरि) के मंच से उतरने के बाद उन्हें छूने के लिए उनके पीछे भीड़ गई। इस दौरान लोग एक दूसरे पर चढ़ते गए। सेवादार भी श्रद्धालुओं को धक्का देते रहे। जिसकी वजह से ये घटना हुई।’
उन्होंने कहा कि ‘इस प्रकार की घटना सिर्फ हादसा ही नहीं है। अगर हादसा भी है तो उसके पीछे कौन ज़िम्मेदार है, इसका भी पता लगाया जाएगा। इन सबको देखते हुए सरकार ने तय किया है कि हम इसकी ज्यूडिशियल इनक्वायरी भी कराएंगे। और ज्यूडिशियल इनक्वायरी हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के अध्यक्षता में होगी जिसमें प्रशासन और पुलिस के रिटायर्ड अधिकारियों को भी रखा जाएगा। जो भी इसके लिए दोषी होगा उन्हें सजा होगी।’
उन्होंने कहा, ‘इस पूरी घटना में ज़िम्मेदारों की जवाबदेही तय करने की दिशा में आगे कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके तह में जाना आवश्यक है, ताकि इसका पता लगाया जा सके इसके पीछे कौन ज़िम्मेदार है।’ बाबा पर एफ़आईआर नहीं होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि एफआईआर हुई है और इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। एफ़आईआर में अन्य लोग शामिल हैं। जो भी ज़िम्मेदार है वो अन्य लोग में आएंगे।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…