आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंची। आतिशी के मुताबिक़ दिल्ली सरकार क़ानून बनाने से पहले छात्रों से बात करना चाहती है। आतिशी ने कहा कि उन्होंने आज हमें यहां बुलाया। जो क़ानून दिल्ली सरकार लेकर आने वाली है उसे लेकर हम यहाँ तैयारी करने वाले छात्रों से मिलने आए हैं। हम यहाँ छात्रों की मांगों को लेकर बात करने आए हैं।
छात्रों के एक समूह ने एमसीडी कमीश्नर से भी मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के बाद छात्रों ने कहा, “यह मुलाक़ात सार्थक रही है। हमें यह आश्वासन दिया गया है कि हमारी जो मांगे एमसीडी के तहत आती हैं उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।” छात्रों ने कहा कि एमसीडी बाक़ी एजेंसियों के साथ भी बात-चीत कर रही है, क्योंकि इसमें काई सारी एजेंसियों की भूमिका है। साथ ही छात्रों ने यह भी कहा कि मुआवजे से संबंधित और हमारी जो अन्य मांगें हैं अगर वो समय पर पूरी नहीं हुई तो इस बार हम विधानसभा का घेराव भी करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।
वही दुसरे तरफ राजेंद्र नगर हादसा मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि वो तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत के मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को राऊज आईएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…