आफताब फारुकी
डेस्क: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंची। आतिशी के मुताबिक़ दिल्ली सरकार क़ानून बनाने से पहले छात्रों से बात करना चाहती है। आतिशी ने कहा कि उन्होंने आज हमें यहां बुलाया। जो क़ानून दिल्ली सरकार लेकर आने वाली है उसे लेकर हम यहाँ तैयारी करने वाले छात्रों से मिलने आए हैं। हम यहाँ छात्रों की मांगों को लेकर बात करने आए हैं।
छात्रों के एक समूह ने एमसीडी कमीश्नर से भी मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के बाद छात्रों ने कहा, “यह मुलाक़ात सार्थक रही है। हमें यह आश्वासन दिया गया है कि हमारी जो मांगे एमसीडी के तहत आती हैं उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।” छात्रों ने कहा कि एमसीडी बाक़ी एजेंसियों के साथ भी बात-चीत कर रही है, क्योंकि इसमें काई सारी एजेंसियों की भूमिका है। साथ ही छात्रों ने यह भी कहा कि मुआवजे से संबंधित और हमारी जो अन्य मांगें हैं अगर वो समय पर पूरी नहीं हुई तो इस बार हम विधानसभा का घेराव भी करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।
वही दुसरे तरफ राजेंद्र नगर हादसा मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि वो तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत के मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को राऊज आईएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…