National

लोकसभा में चरणजीत सिंह चन्नी के बयान ‘बीजेपी हर रोज़ इमरजेंसी की बात करती है. लेकिन आज जो देश में अघोषित इमरजेंसी है उसका क्या?’ पर जमकर हुई बहस, लगे एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

मो0 कुमेल

डेस्क: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा में आपातकाल का ज़िक्र करते हुवे कहा कि ‘भाजपा हर रोज़ इमरजेंसी की बात करती है, लेकिन आज जो देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है उसका क्या?’ इस दरमियान चरणजीत सिंह चन्नी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पंजाब के 20 लाख लोगो का प्रतिनिधित्व करने वाला आज युएपीए के तहत जेल में बंद है।

चन्नी ने लोकसभा में कहा, ‘बीजेपी हर रोज़ इमरजेंसी की बात करती है। लेकिन आज जो देश में अघोषित इमरजेंसी है उसका क्या? इमरजेंसी ये भी है कि 20 लाख लोगों की तरफ़ से पंजाब में चुना गया सांसद, एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाकर जेल में रखा गया है। उसके लोकसभा क्षेत्र के लोगों की बात संसद में नहीं पहुंच पा रही है।’ हालांकि चन्नी ने किसी का नाम नहीं लिया, पर बीजेपी और कांग्रेस विरोधी नेताओं का कहना है कि वे अमृतपाल सिंह के बारे में बोल रहे थे।

इस पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ‘चन्नी के बयान पर मैं इतना ही कहूंगा कि इंदिरा गांधी का हत्यारा खालिस्तानी और खालिस्तानी का समर्थक कांग्रेस का।।।वाह रे कांग्रेस, जय चन्नी।’ गिरिराज सिंह ने कहा कि ये भारत की संप्रभुता पर हमला है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि ‘एक पूर्व मुख्यमंत्री एक देशद्रोही की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वे देश को गुमराह कर रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एनएसए किसानों पर लगा है। बल्कि एनएसए उन पर लगा है जो देश और पंजाब को बांटना चाहते हैं।’

संसद में चरणजीत सिंह चन्नी और राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी बहसबाज़ी भी देखने को मिली। चन्नी ने बिट्टू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘आपके पिताजी उस दिन मरे थे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा।’ इस पर रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन में खड़े होकर कहा कि ‘मेरे दादा जी सरदार बेअंत सिंह जी ने देश के लिए शहादत दी थी कांग्रेस के लिए नहीं।’

 

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

8 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

9 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

11 hours ago