मो0 कुमेल
डेस्क: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा में आपातकाल का ज़िक्र करते हुवे कहा कि ‘भाजपा हर रोज़ इमरजेंसी की बात करती है, लेकिन आज जो देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है उसका क्या?’ इस दरमियान चरणजीत सिंह चन्नी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पंजाब के 20 लाख लोगो का प्रतिनिधित्व करने वाला आज युएपीए के तहत जेल में बंद है।
इस पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ‘चन्नी के बयान पर मैं इतना ही कहूंगा कि इंदिरा गांधी का हत्यारा खालिस्तानी और खालिस्तानी का समर्थक कांग्रेस का।।।वाह रे कांग्रेस, जय चन्नी।’ गिरिराज सिंह ने कहा कि ये भारत की संप्रभुता पर हमला है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि ‘एक पूर्व मुख्यमंत्री एक देशद्रोही की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वे देश को गुमराह कर रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एनएसए किसानों पर लगा है। बल्कि एनएसए उन पर लगा है जो देश और पंजाब को बांटना चाहते हैं।’
संसद में चरणजीत सिंह चन्नी और राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी बहसबाज़ी भी देखने को मिली। चन्नी ने बिट्टू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘आपके पिताजी उस दिन मरे थे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा।’ इस पर रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन में खड़े होकर कहा कि ‘मेरे दादा जी सरदार बेअंत सिंह जी ने देश के लिए शहादत दी थी कांग्रेस के लिए नहीं।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…