National

बोली दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबराय ‘राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के ज़िम्मेदार बक्शे नहीं जायेगे’

मो0 कुमेल

डेस्क: दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि राजेंद्र नगर इलाक़े में हुए हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शनिवार को राजेंद्र नगर इलाक़े में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हुई है।

शैली ओबेरॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘यह दुखद है कि तीन बच्चों की मौत हुई है। मैंने एमसीडी कमिश्नर को दो आदेश दिए हैं। पहला दिल्ली में जितने भी कोचिंग सेंटर एमसीडी के अंतर्गत आते हैं और वो नियमों के ख़िलाफ़ चल रहे हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरा आदेश ये है कि अगर एमसीडी का कोई भी अधिकारी इस मामले के लिए ज़िम्मेदार है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’

शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘इस बिल्डिंग का कम्पलीशन सर्टिफिकेट 2021 में मिला था। इसमें साफ साफ लिखा था कि बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज और कार पार्किंग के लिए होगा। गैरकानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। इस मामले में कोई अधिकारी भी ज़िम्मेदार होगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी।’ वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘दिल्ली के बहुत सारे इलाक़ों में कोचिंग सेंटर गैरकानूनी तरीके से बच्चों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘जहां हादसा हुआ है वहां भी बेसमेंट में बच्चे पढ़ रहे थे। वहां से कोई गाड़ी गुज़री है और गुज़रते वक्त दरवाज़े से टक्कर हुई और पानी बेसमेंट में चला गया।’ दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘लेकिन सवाल यही है कि बेसमेंट में बच्चे क्यों थे। बेसमेंट में लाइब्रेरी खोल रखी है, बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। ये सब गैरकानूनी है और इनके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’

pnn24.in

Recent Posts

नए लेबर यूनियन की मान्यता हेतु सैमसंग के 1500 कर्मचारियों का जारी है 11 दिनों से विरोध प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पिछले 11 दिनों से ‘सैमसंग’ के लगभग…

2 hours ago

ज़मीनी विवाद के कारण दलित बस्ती में लगाया दबंगों ने आग, आधिकारिक पुष्टि कि 21 घर जलकर हुवे ख़ाक, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा 80 घर जले

माही अंसारी डेस्क: बिहार में नवादा ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में एक…

2 hours ago

बुलेट से बैलट की तरफ बढ़ा जम्मू कश्मीर, हुआ प्रथम चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

आदिल अहमद डेस्क: बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान हुआ। इस दौरान लोग…

2 hours ago

लेबनान: वाकी टाकी और पेजर धमाको में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 32, जारी है घायलों का इलाज

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 18 सितंबर को हुए…

2 hours ago

लेबनान में फिर पेजर ब्लास्ट, 3 की मौत कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद बेरूत के नज़दीक फिर…

1 day ago