National

बोली दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबराय ‘राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के ज़िम्मेदार बक्शे नहीं जायेगे’

मो0 कुमेल

डेस्क: दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि राजेंद्र नगर इलाक़े में हुए हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शनिवार को राजेंद्र नगर इलाक़े में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हुई है।

शैली ओबेरॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘यह दुखद है कि तीन बच्चों की मौत हुई है। मैंने एमसीडी कमिश्नर को दो आदेश दिए हैं। पहला दिल्ली में जितने भी कोचिंग सेंटर एमसीडी के अंतर्गत आते हैं और वो नियमों के ख़िलाफ़ चल रहे हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरा आदेश ये है कि अगर एमसीडी का कोई भी अधिकारी इस मामले के लिए ज़िम्मेदार है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’

शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘इस बिल्डिंग का कम्पलीशन सर्टिफिकेट 2021 में मिला था। इसमें साफ साफ लिखा था कि बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज और कार पार्किंग के लिए होगा। गैरकानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। इस मामले में कोई अधिकारी भी ज़िम्मेदार होगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी।’ वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘दिल्ली के बहुत सारे इलाक़ों में कोचिंग सेंटर गैरकानूनी तरीके से बच्चों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘जहां हादसा हुआ है वहां भी बेसमेंट में बच्चे पढ़ रहे थे। वहां से कोई गाड़ी गुज़री है और गुज़रते वक्त दरवाज़े से टक्कर हुई और पानी बेसमेंट में चला गया।’ दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘लेकिन सवाल यही है कि बेसमेंट में बच्चे क्यों थे। बेसमेंट में लाइब्रेरी खोल रखी है, बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। ये सब गैरकानूनी है और इनके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’

pnn24.in

Recent Posts

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

56 mins ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

1 hour ago

दिल्ली विधानसभा चुनावो के पहले इंडिया गठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस और ‘आप’ आये आमने सामने

आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…

2 hours ago

संभल में जारी है बावड़ी की खुदाई सर्वे के लिए एएसआई की टीम पहुची खुदाई स्थल

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…

3 hours ago