मो0 कुमेल
डेस्क: दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि राजेंद्र नगर इलाक़े में हुए हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शनिवार को राजेंद्र नगर इलाक़े में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हुई है।
शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘इस बिल्डिंग का कम्पलीशन सर्टिफिकेट 2021 में मिला था। इसमें साफ साफ लिखा था कि बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज और कार पार्किंग के लिए होगा। गैरकानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। इस मामले में कोई अधिकारी भी ज़िम्मेदार होगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी।’ वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘दिल्ली के बहुत सारे इलाक़ों में कोचिंग सेंटर गैरकानूनी तरीके से बच्चों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘जहां हादसा हुआ है वहां भी बेसमेंट में बच्चे पढ़ रहे थे। वहां से कोई गाड़ी गुज़री है और गुज़रते वक्त दरवाज़े से टक्कर हुई और पानी बेसमेंट में चला गया।’ दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘लेकिन सवाल यही है कि बेसमेंट में बच्चे क्यों थे। बेसमेंट में लाइब्रेरी खोल रखी है, बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। ये सब गैरकानूनी है और इनके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…