आदिल अहमद
डेस्क: आम बजट को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया है कि इस बैठक में बजट के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला लिया गया है।
वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम बजट की कड़ी आलोचना की है। ममता बनर्जी ने कहा है, ‘मुझे केवल इतना कहना है कि यह बजट दिशाहीन और आम जनता के ख़िलाफ़ है। इसमें केवल राजनीतिक मक़सद दिखता है। मुझे इस बजट में कोई रोशनी नहीं दिखती है। यह अंधेरा, अंधेरा और अंधेरा है।’ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी आम बजट का विरोध किया है।
स्टालिन ने चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत में आम बजट को भेदभाव और निराशा से भरा बताया है। स्टालिन ने आरोप लगाया है कि यह बजट चुनिंदा राज्यों के लिए है। आम बजट के ख़िलाफ़ डीएमके के सांसद बुधवार को संसद के बाहर अन्य विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन भी करने वाले हैं।
इसके अलावा स्टालिन ने कहा कि वो 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। इससे पहले विपक्षी दलों के अन्य कई नेताओं ने आम बजट की आलोचना की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम बजट को ‘कुर्सी बचाओ’ बजट बताया। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…