National

झारखण्ड के सीएम चम्पई सोरेन ने दिया इस्तीफा, कहा गठबंधन का नेता हमने हेमंत सोरेन को चुना, हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का पेश किया दावा

आफताब फारुकी

डेस्क: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। रांची में बुधवार की शाम सीएम चंपाई सोरेन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। उनके साथ हेमंत सोरेन भी मौजूद हैं। हेमंत सोरेन ने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इससे पहले चंपाई सोरेन के अवास पर इंडिया गठबंधन के विधायक दल की हुई थी।

इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमारे गठबंधन की बात है। पिछले दिनों हमलोगों ने इसी तरह का विचार कर नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लिया था।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम लोगों ने नेतृत्व परिवर्तन किया, तब मुझे मुख्यमंत्री पद का दायित्व मिला था। इसके बाद राजनीतिक घटनाक्रम हुआ और हेमंत बाबू वापस आ गए। हमलोगों ने फिर से हेमंत बाबू को गठबंधन का नेता चुना है। और मैंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।’

चंपाई सोरेन ने कहा, ‘गठबंधन ने जो निर्णय लिया, हमलोगों ने उसी के अनुसार काम किया है।’ वहीं इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री ने सभी बातें कह दी है। अभी बहुत अफरा तफरी है, बाकी बातें हमलोग विस्तृत रूप से बता देंगे। जो भी प्रक्रिया है उसे हमलोगों ने पूरा कर लिया है।’ शपथ के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी बातें चरणबद्ध तरीके से बता दी जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

1 hour ago