मो0 कुमेल
डेस्क: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर कथित अपमानजक टिप्पणी के लिए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत एफ़आईआर दर्ज की है।
आयोग ने इसकी कड़ी निंदा की और मोइत्रा के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया था और इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर पेश करने को कहा था। बताते चले कि चार जुलाई को एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस भगदड़ के घटना स्थल पर पहुंची थीं। वरिष्ठ पत्रकार निधि राज़दान ने इस दौरे का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा– ‘वो अपना छाता क्यों नहीं लेकर चल सकती हैं?’ इस पर महुआ मोइत्रा ने इस पर टिप्पणी की थी। इसी पर एनसीडब्ल्यू ने स्वतः संज्ञान लिया था।
पांच जुलाई को ही महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस को इस स्वतः संज्ञान पर तुरंत कार्रवाई करने की चुनौती दी और कहा कि वो नादिया (पश्चिम बंगाल) में हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘और दिल्ली पुलिस एक दूसरे सीरियल ऑफ़ेंडर के ख़िलाफ़ अपने नए क़ानून के तहत एफ़आईआर दर्ज करें।’ और साथ ही में रेखा शर्मा के पुराने ट्वीट के स्क्रीन शॉट लगाए।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखने की बात कही थी। महुआ मोइत्रा को पिछले साल 17वीं लोकसभा से निष्कासित किया गया था। इस बार वो एक बार फिर जीत कर संसद पहुंची हैं। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखने की बात कही थी। महुआ मोइत्रा को पिछले साल 17वीं लोकसभा से निष्कासित किया गया था। इस बार वो एक बार फिर जीत कर संसद पहुंची हैं।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…