UP

हाथरस की घटना पर विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर, कांग्रेस और सपा ने किया सरकार की आलोचना, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सरकार ने किया मुआवज़े का एलान

ईदुल अमीन

डेस्क: हाथरस में हुई दर्दनाक घटना के लिए विपक्ष अब सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रशासनिक तंत्र को जिम्मेदार ठहरा रहा है। विपक्ष से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार की और प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही की वजह से सैकड़ों परिवार उजड़ गए है,

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु द्रिवेदी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, दर्दनाक घटना में हुई सैकड़ो मौतों का ज़िम्मेदार बीजेपी सरकार है, और यह प्रमाणित होता है कि भाजपा सरकार को अपने प्रदेश के निवासियों की जान और उनकी सुरक्षा को लेकर कोई रुचि नहीं है। आखिर इतनी बड़ी भीड़ एक सत्संग सामाजिक कार्यक्रम में इकट्ठा हुई तो जो सरकार का खुफिया तंत्र था वह कहां सो रहा था ? बड़ी भीड़ का अदेंशा की सूचना के बावजूद तैयारी क्यों नही हुई, इस  घटना से जो परिवार उजड़े जिनकी मौतें हुईं उसकी जवाबदेह भारतीय जनता पार्टी की श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है इसका जवाब इनको देना होगा।

वही समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ‘ये पूरी तरह से शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि यदि इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन हो रहा है तो सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएं। लेकिन ये लोग कहीं न कहीं विफल रहे हैं और हर क्षेत्र में ये लोग विफल हो रहे हैं।‘

उन्होंने कहा कि सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है। उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है।।। जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी। इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है। हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी।

वही दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन ने हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत आम लोगों की सहायता हेतु हेल्प लाइन नंबर 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं।

सरकार ने किया मुआवज़े का एलान

वही उत्तर प्रदेश सरकार के जानिब से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के की घोषणा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ स्वयं पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर रख रहे है। वही दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा है। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गये है। मिल रही जानकारी के अनुसार कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर सहित कई बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है शासन-प्रशासन है।

pnn24.in

Recent Posts

लो.. अब और सुनो…! अमीरों के शौक का स्थल पीएनयु क्लब संस्था फिर हुई कालातीत, ‘ये भाई… सुनो तो…., इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’

तारिक़ आज़मी वाराणसी. अमीरों के शौक की जगह पीएनयु क्लब, बड़े घरानों के युवाओ और बुजुर्गो…

1 hour ago

हिजबुल्लाह ने किया इसराइल पर बड़ा हमला, इस्राइली सैन्य ठिकानों पर दागे 200 से अधिक राकेट और ड्रोंस

ईदुल अमीन डेस्क: लेबनान में ईरान समर्थित अर्धसैनिक संगठन हिज़बुल्लाह ने इसराइली सैन्य ठिकानों पर…

18 hours ago

झारखण्ड के सीएम चम्पई सोरेन ने दिया इस्तीफा, कहा गठबंधन का नेता हमने हेमंत सोरेन को चुना, हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का पेश किया दावा

आफताब फारुकी डेस्क: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया…

2 days ago