तारिक़ आज़मी
वाराणसी. अमीरों के शौक की जगह पीएनयु क्लब, बड़े घरानों के युवाओ और बुजुर्गो के इकठ्ठा होकर मौज मस्ती की जगह पीएनयु क्लब। कहने को तो वाराणसी में और भी बड़े बड़े क्लब है जिसमे रोटरी क्लब, बनारस क्लब आदि है। मगर चर्चाओं में अकसर रहने वाला एक ही क्लब है वह है पीएनयु क्लब। कभी चुनाव को लेकर चर्चा तो कभी गुटबाजी की चर्चा, कभी गन शॉट की चर्चा तो कभी हंगामे की चर्चा। कभी एक दुसरे पर मुकदमेबाजी की चर्चा तो कभी बयानबाजी की चर्चा।
हम जैसे ही पूछा तो खरे ने खरी खरी बोल दिया कि सन्नाटा इसलिए है कि संस्था की कमेटी ही कालातीत हो गई है। आदेश भी उन्होंने हमको दिखाया। दरअसल जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम सिटी ने चुनाव करवाया था और संस्था के पदाधिकारी वर्ष 2022-23 के लिए चुन लिए गये थे। जिसके बाद पुनः चुनाव करवाते हुवे प्रबंध तंत्र की सूचि 2023-24 चुन ली गई। जिसको कार्यालय चिट फंड के द्वारा पंजीकृत भी किया गया मगर इस पुरे प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान उठा और मामला सुनवाई में चला गया। आपत्ति के क्रम में 29-05-2024 को पत्र जारी कर अध्यक्ष और सचिव से जवाब माँगा गया कि कैसे संस्था के कार्यकाल को बढाया गया।
यही नही 14 जून को पत्र देकर अध्यक्ष और सचिव को कहा गया कि मूल अभिलेख लेकर आये और बताये कैसे संस्था के पदाधिकारियों का कार्यकाल बढाया गया। आखिर नियत तिथि 21 जून को अभिलेख लेकर संस्था के पदाधिकारी आये और चौकस बहस हुई। जमकर पेश हुई दलीलों के बीच पाया गया कि कुछ तो गड़बड़ है। जिसके बाद दोनों पक्ष यानी कि अध्यक्ष महोदय और शिकायतकर्ता दोनों इस बात पर राज़ी हुवे कि एसडीएम द्वारा स्वीकृत 835 सदस्यों की सूचि पर चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुवे चुनाव निष्पक्ष करवाया जाए। जिसके बाद सहायक रजिस्ट्रार ने कहा कि भाई अब बहुत हुआ, 835 स्वीकृत सदस्यों के साथ चुनाव कराये जाने का आदेश देते है और संस्था के प्रबंध कमेटी को कालातीत घोषित करते है।
वैसे इस आदेश के बाद ऐसा सन्नाटा छाया है कि किसी को पता ही नही कि क्या हुआ। आदेश इस बात को भी साफ़ साफ़ बता रहा है कि धनाढ्यो की इस संस्था पीएनयु क्लब में कुछ तो गड़बड़ है तभी तो कार्यकाल पूरा होते ही दुसरे चुनाव के साथ सोसाईटी में प्रबंध समिति की लिस्ट जमा कर डाला और कहा साहब चुनाव हो गया। जबकि बहस के दरमियान ये गलत साबित हुआ और गड़बड़ी पाई गई तभी तो दोनों पक्ष चुनाव करवाने के लिए तैयार हो गए। भाई शिकायतकर्ता तो चुनाव करवाने की मांग लेकर ही गया था। मगर प्रबंध समिति कह रही थी कि नही चुनाव हो गया और हम अध्यक्ष और हम फलाने. हुआ क्या…..? सन्नाटा है क्यों बरपा….! अरे हजूर तनिक मुस्कुरा दे मालिक….!
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…