National

संसद में बोले राहुल गांधी ‘देश को चक्रव्यूह में फसाया जा रहा है, पूरी अर्थव्यवस्था पर दो लोगो का कब्ज़ा, कोविड में मोदी जी के कहने पर सबसे ज्यादा थाली बजाने वाले मिडिल क्लास को कुछ नही मिला’

मो0 कुमेल

डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बहस के दौरान भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि देश को चक्रव्यूह में फंसाया जा रहा है और देश की पूरी अर्थव्यवस्था पर दो ही लोगों का कब्ज़ा है। राहुल गाँधी ने मिडिल क्लास का ज़िक्र करते हुवे कहा कि कोविड काल में मोदी जी के कहने पर सबसे ज्यादा थाली बजाने वाले मिडिल क्लास को कुछ नही मिला है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘बजट किसानों, युवा और ग्रामीण लोगों की मदद कर सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पहला काम इस चक्रव्यूह ने किया है, छोठे बिज़नेस हैं जो लोगों को रोज़गार देते हैं उन पर आक्रमण किया। नोटबंदी और जीएसटी ने उनकी कमर तोड़ दी। टैक्स के डर को रोकने के लिए आपने कुछ नहीं किया है। इसी वजह से भारत के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है। युवाओं के लिए आपने क्या किया है। बजट में आपने इंटरनशिप प्रोग्राम की बात की है। भारत के 99 फीसदी युवा हैं उनको इस प्रोग्राम से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।’

राहुल गांधी ने कहा, ’युवाओं के लिए मुख्य मुद्दा पेपर लीक का है। एक साइड बेरोज़गारी है और दूसरी तरफ़ पेपर लीक है। 10 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है। वित्त मंत्री ने पेपर लीक पर कुछ नहीं बोला है। शिक्षा बजट में 20 साल में सबसे कम पैसा दिया है। इस बजट में अग्निवीर की पेंशन के लिए एक रुपये भी नहीं रखा है। एक तरफ़ आप देश की बात करते हो अग्निवीर से बात ही नहीं करते हैं। शंभू बॉर्डर को आपने बंद कर दिया है। किसान वहां आंदोलन कर रहे हैं। आप उनसे बात नहीं करते हैं।’

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर भाषण देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अंबानी और अदानी का ज़िक्र किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘मिडिल क्लास इस बजट से पहले मोदी सरकार का समर्थन करता था। कोविड में मोदी जी के कहने पर उन्होंने सबसे ज़्यादा थाली बजाई। लेकिन बजट में उन्हें कुछ नहीं मिला। मिडिल क्लास अब आपको छोड़ने जा रही है और इंडिया गठबंधन को फ़ायदा होने जा रहा है। आपको मौक़ा मिलते ही आप चक्रव्यूह बना देते हो। हम चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं। देश के ग़रीब सपना ना देख पाएं। सिर्फ़ अंबानी और अदानी दो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को कंट्रोल करते हैं। इनके पास पोर्ट हैं, एयरपोर्ट हैं। इनका भारत के धन पर एकछत्र कब्जा है।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में 73 फीसदी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं। ये देश की ताकत हैं। लेकिन सच्चाई है देश में इनको कहीं भी जगह नहीं मिलती है। इनको बिज़नेस में जगह नहीं मिलती है। 20 लोगों ने भारत का बजट तैयार किया है। लेकिन उन 20 लोगों में सिर्फ एक अल्पसंख्यक है और एक ओबीसी है। पूरा देश जातिगत जनगणना चाहता है। दलित चाहते हैं, ओबीसी चाहते हैं, गरीब चाहते हैं। सब कुछ दो तीन फीसदी लोगों में बंट जाता है और बाकी लोग देखते रह जाते हैं।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘देश के लोगों को अभिमन्यु समझा जा रहा है। लेकिन वो अर्जुन हैं और वो आपके चक्रव्यूह को तोड़ देंगे। हिंसा, नफरत हिंदुस्तान का नेचर नहीं है। हम चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं। मनरेगा और संविधान की रक्षा की है और हम ये चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं। इससे देश में खुशी आती है। आप चक्रव्यूह बनाने का काम करते हैं।आप खुद को हिंदू कहते हो, लेकिन हिंदू धर्म को समझते नहीं हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

2 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

3 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

7 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

7 hours ago