National

सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘राज्यों के पास खनिजो और खदानों पर कर लगाने का अधिकार है’

शफी उस्मानी

डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि राज्यों के पास खनिजों और खदानों पर कर लगाने का अधिकार है। ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों का यह तर्क था कि संविधान के अनुसार यह अधिकार सिर्फ राज्यों का है। हालांकि केंद्र और विभिन्न माइनिंग कंपनियों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना था कि खनन के लिए सिर्फ केंद्र सरकार की तय की हुई रायल्टी ही मान्य है और राज्यों के पास कर लगाने का अधिकार नहीं है।

साल 1989 में सात जजों की बेंच ने यह माना था कि खनन पर लगाई जाने वाली रॉयल्टी, टैक्स का ही एक रूप है। इसलिए राज्यों के पास टैक्स लगाने का कोई अधिकार नहीं है। उस फैसले को आज सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की खंडपीठ ने 8-1 से खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि खनिज अधिकारों पर टैक्स लगाने की विधायी शक्ति राज्य के पास निहित है।

उन्होंने कहा, ‘राज्य विधानसभाओं के पास खनिजों वाली ज़मीन पर कर लगाने की विधायी शक्ति है।’ इसके अलावा उन्होंने माना कि रॉयल्टी कोई टैक्स का रूप नहीं है। बेंच ने कहा कि संसद के पास खनिज अधिकारों के तहत कर लगाने की क्षमता नहीं है। हालांकि यह राज्य के कर लगाने की सीमा निर्धारित कर सकती है। हालाँकि, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना ने बेंच के इस फैसले से असहमति जताई है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

11 hours ago