तारिक़ खान
डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक लड़की अपनी पेंट खुद उतार कर एक युवक की जमकर पिटाई कर रही है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस लड़की का ये वीडियो है उसने महज दस रुपये के किराए के बदले रिक्शे वाले के सामने अपनी पैंट खोल दी। हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक चलती हुई सड़क पर एक लड़की और एक ई-रिक्शा वाले के बीच हाथा पायी जैसे हालात बने दिखाई दे रहे हैं।
इधर ये दोनों लड़ते हैं एक दूसरे में करीब करीब गुत्थम गुत्था हो जाते हैं उधर राह चलते लोग इस तमाशे को देखना नहीं भूलते। कुछ लोगों ने तो इस लड़ाई को अपने मोबाइल में कैद भी कर लिया। उन्हीं में से किसी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही डाला तो वीडियो के दिलचस्प झगड़े को देखने वालों का तांता लग गया। सवाल उठता है कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसकी वजह से एक लड़की ने सरेआम राह चलते लोगों के सामने ही एक ई रिक्शा वालों को अपनी अर्दब में लेने के लिए उसके सामने पैंट खोल डाली और झगड़ा करने लगी। मजे की बात ये है कि इस झगड़े को लोग तमाशबीन बनकर देखते तो रहे लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बात लिखी थी कि महज 10 रुपये के लिए लड़की एक ई रिक्शा वाले से झगड़े पर उतारू हो गई और उसने पैंट खोल दी, लेकिन जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ये वीडियो असल में उत्तर प्रदेश के बदायूं का है। और ये झगड़ा किराये को लेकर नहीं बल्कि मामला छेड़खानी का ज्यादा है। बताया जा रहा है कि बदायूं के उझानी के पास बरी बाइपास चौराहे का ये वाकया है।
बताया जा रहा है कि लड़की के वेश में दरअसल वो एक किन्नर है। जिसे देखकर ई रिक्शा ड्राइवर ने कुछ फब्तियां कस दी थी जिसको लेकर उस लड़की के वेश में किन्नर ने पहले विरोध किया लेकिन जब बात आगे बढ़ी तो किन्नर ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग लैंगिक समानता की दुहाई देकर इस झगड़े पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…