तारिक़ खान
डेस्क: उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में शुक्रवार रात भारी बारिश की वजह से बाल गंगा नदी में उफान आ गया। भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ज़िले में बूढ़ा केदार क्षेत्र के तोली गांव में भूस्खलन होने से एक मां-बेटी की मौत हो गई है। एसडीआरएफ़ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी सरिता देवी (40) और अंकिता (15) के शव बरामद किए हैं।
वही टिहरी के जिलाधिकारी और एसडीएम के साथ रेवेन्यू की टीम भी मौके़ पर मौजूद है। अधिकारी नुक़सान का आकलन कर रहे हैं। एसडीआरएफ़ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने भारी बारिश के चलते एसडीआरएफ़ की टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि टिहरी ज़िले में भिलगंना ब्लॉक के बूढ़ा केदार क्षेत्र में गेंवाली, तोली, जखाणा, विसन, और तिनगढ़ में ग्रामीणों की कृषि भूमि का एक बड़ा क्षेत्र बाल गंगा नदी बहा ले गई है।
कोटबिशन गांव के एक स्कूल में राहत शिविर खोल दिया गया है। संवेदनशील घरों के लोगों के लिए रहने-खाने का इंतज़ाम किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पानी और बिजली की लाइनों को ठीक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…