मो0 कुमेल
डेस्क: मुरादाबाद में शनिवार की रात पीतल कारोबारी अनिल चौधरी की हत्या से सब स्तब्ध हैं। जो व्यक्ति अपनी बीवी से इतना प्यार करता था, उसकी हर ख्वाहिश का ध्यान रखता था, उसी बीवी ने उसे बेरहमी से मरवा दिया। मुरादाबाद पुलिस ने तनु को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसके साथ ही इस हत्याकांड में शामिल मोहित को भी पकड़ा। तनु के प्रेमी और तांत्रिक कन्हैया को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। कन्हैया ने बताया कि पिछले 10 महीनों से उसका तनु के साथ प्रेम संबंध था।
पुलिस पूछताछ में कन्हैया ने बताया कि अनिल को उनके संबंधों की भनक लग गई थी। उसने तनु को कन्हैया से मिलने से मना कर दिया था। कन्हैया ने पुलिस को बताया कि तनु ने उसे साफ-साफ कहा कि या तो उसके पति को खत्म कर दो, वरना उसे भूल जाओ। इसके बाद कन्हैया ने अपने चेले आमोद और मोहित के साथ मिलकर अनिल की हत्या की योजना बनाई। इस योजना की पूरी स्क्रिप्ट तनु ने ही तैयार की। शनिवार की रात कन्हैया और उसके दोनों चेले पहले शराब पी और फिर कन्हैया उन्हें बाइक पर बिठाकर अनिल के घर ले गया। घर का दरवाजा तनु ने खुला छोड़ रखा था।
तनु इस हत्या को लूट की वारदात दिखाना चाहती थी। लेकिन उसकी बेटी की जागने से सारा प्लान बिगड़ गया। नशे की हालत में अपने ही हाथ में चाकू लगने से आमोद की भी मौत हो गई। अनिल की बेटी ने पुलिस को बयान दिया और जब पुलिस ने सबूत जुटाए, तो हत्या की मास्टरमाइंड तनु ही निकली। कन्हैया ने पूछताछ में बताया कि तनु उसके साथ भागने के लिए भी तैयार थी। बाद में दोनों ने तय किया कि अनिल को मारकर उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर मौज करेंगे। पुलिस ने अब इन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…