प्रमोद कुमार
डेस्क: मंगलवार की रात 2018 बैच के सिपाही पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारी। वह बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद के रहने वाले थे। जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही ध्यान सिंह मौतला ने पम्मी को खून से लथपथ देखा तो उसे तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पम्मी ने अपने वीडियो में कहा है कि ‘मैं 2 साल से इतना परेशान हूं कि अपने मन की बात किसी को नहीं बता सकता। मेरे गांव में एक लड़की है। घर के सामने रहती है। उसने पहले मुझे फंसाया। अब 2 साल से मुझे ब्लैकमेल कर रही है। मैं ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा। कोई लड़की पैसों के लिए अपनी इज्जत को दांव पर लगा सकती है, मैंने जिंदगी में पहली बार देखा है। मैंने पत्नी की ज्वेलरी बेचकर इन्हें पैसे दे दिए। फिर भी इन्हें शांति नहीं मिली। अब बताओ, मैं पैसे इन्हें कहां से लाकर दूंगा? इस लड़की के पीछे मैंने एक बार जहर भी खा लिया था। मैंने उसके सामने हाथ-पैर जोड़े कि मुझे माफ कर दे, गलती हो गई, लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी। मेरे पास सिर्फ एक ही रास्ता है, वो है सिर्फ मौत। वो मानेगी नहीं, मेरे खिलाफ झूठी FIR करेगी। मेरी जिंदगी तो तब भी बेकार है। बस मैं आप लोगों से इतना ही कहना चाहता हूं…..!
मुरादनगर नगर पालिका परिषद में EVM मशीन की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने आत्महत्या कर ली है। उसने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारी। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि पिछले दो साल से एक लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही थी।पम्मी की मौत के बाद उसका वीडियो काफी वायरल हो गया।
पम्मी ने खुलासा किया कि लड़की उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। उसने अपनी पत्नी की चीजें बेचकर लड़की को पैसे दिए, फिर भी उसकी मांग खत्म नहीं हो रही थी। इसी से परेशान होकर पम्मी ने एक बार जहर भी खा लिया था। वीडियो में उसने मांग की कि लड़की को कड़ी सजा मिले ताकि वह दोबारा ऐसा किसी के साथ न करे और ऐसा कानून बनाया जाए जिससे लड़कों को सहूलियत हो। खबरों के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…