National

कांग्रेस सहित 18 विपक्षी दलों ने असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करने के लिए दिया तहरीर, कहा मामला दर्ज नहीं हुआ तो जायेगे अदालत

माही अंसारी

डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेतृत्व वाले 18 विपक्षी दलों के संयुक्त मंच ने एक एफ़आईआर दर्ज कराई है। यह एफ़आईआर गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री सरमा पर ‘धर्म और जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने’ के प्रयास करने के आरोप लगाए गए हैं।

इस एफ़आईआर की जानकारी देते हुए दिसपुर थाना प्रभारी रूपम हजारिका ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘यूनाइटेड अपोजिशन फ़ोम से हमें एक शिकायत प्राप्त हुई है। लेकिन अभी मामला रजिस्टर नहीं किया गया है। फिलहाल आरोपों की जांच की जा रही है।’ इस एफ़आईआर पर असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई के हस्ताक्षर हैं।

एफ़आईआर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और बीजेपी के लोगों ने 22 अगस्त को मध्य असम के धींग में सामूहिक बलात्कार के एक मामले का फायदा उठाकर एक विशेष समुदाय के ख़िलाफ़ कथित तौर पर ज़हर उगला, जिसके कारण ऊपरी असम के शिवसागर में बंगाली मूल के मुसलमानों पर हमले हुए। इससे पहले मंगलवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि ‘मियां’ मुस्लिम लोग पूरे असम पर कब्ज़ा करने पर ज़ोर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह असम को “मियां लोगों की भूमि” नहीं बनने देंगे।

दरअसल नगांव जिले के धींग में नाबालिग के साथ हुई कथित बलात्कार की घटना में जिन तीन युवकों पर आरोप लगे उनका ताल्लुक बंगाली मूल के मुसलमान समुदाय से है। इस बलात्कार की घटना के खिलाफ पूरे असम में गुस्सा है जिसके चलते जातीय तनाव बढ़ गया है। इस घटना के बाद से बंगाली मूल के मुसलमानों को खासकर ऊपरी असम छोड़ने की धमकियां दी जा रही हैं। यहां तक कि शिवसागर जिले में जिन मुसलमान मज़दूरों की पिटाई की गई उनके पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ होने के आरोप लगे है।

पीड़ित मजदूरों ने अपने ऊपर हुए हमले के खिलाफ बरपेटा सदर थाने में एक मामला भी दर्ज कराया है। विपक्षी दलों ने पुलिस से अनुरोध किया कि वह सरमा और उनके कथित ‘सह-षड्यंत्रकारियों’ के ख़िलाफ़ बीएनएसएस 2023 की धारा 61, 196 और 35 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करें। असम जातीय परिषद के प्रवक्ता जियाउर्रहमान ने कहा कि असम के मौजूदा माहौल में सीएम को सांप्रदायिक सद्भाव की अपील करनी चाहिए और इसके लिए काम करना चाहिए। अगर पुलिस ने यह मामला दर्ज नहीं किया तो वो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

15 mins ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

59 mins ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

2 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

2 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

23 hours ago