International

इसराइल के ड्रोन हमले में हमास नेता सहित 5 की मौत

आफताब फारुकी

डेस्क: फ़लस्तीन के चिकित्सा विभाग ने जानकारी दी है कि वेस्ट बैंक के एक इलाक़े में इसराइल के ड्रोन हमले में एक स्थानीय हमास नेता सहित पांच लोग मारे गए हैं। वहीं इसराइली सेना ने इस हमले को लेकर कहा है कि उनका लक्ष्य तुलकरम शहर के नज़दीक स्थित एक उग्रवादियों का अड्डा था।

इसराइली सेना ने बताया कि उन्होंने एक वाहन पर हमला किया जिसमें पांच बंदूकधारी सवार थे और वे इसराइल पर हमला करने जा रहे थे। फ़लस्तीनी मीडिया के मुताबिक़ इसराइली हमले में मारे गए हमास नेता का नाम नाम हैथम बलिदी बताया है। वे हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़-ए-दीन अल-क़स्साम ब्रिगेड के एक स्थानीय कमांडर थे।

पिछले एक हफ़्ते के दौरान इसराइल की लिस्ट में शामिल उसके तीन बड़े दुश्मनों की मौत हो चुकी है। इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हमले में हमास के शीर्ष राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया की मौत हो गई थी। वहीं इसराइल सेना ने बताया था कि उसने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाक़े में किए गए हमले में हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर फौद शुक्र को मार दिया था।

वहीं इसराइल ने अभी हाल ही में हमास के सैन्य लीडर मोहम्मद दिएफ़ के मृत्यु की पुष्टि भी की थी। सेना ने कहा कि 13 जुलाई को ख़ान यूनिस पर उन्हें निशाना बनाकर हमला किया गया था। हालांकि उनकी मौत को पुष्टि इसी सप्ताह की गई है।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

11 hours ago