Accident

नेपाल में भारतीय यात्रियों से भरी बस नदी में गिर कर हुई दुर्घटनाग्रस्त, 40 भारतीय नागरिक थे सवार, 29 लोगो का हुआ रेस्क्यू, घायलों में कई अभी भी बेहोश

मो0 कुमेल

डेस्क: नेपाल में 40 भारतीय यात्रियों से भरी बस एक नदी में गिर गई है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि इस दुर्घटना के बाद कई लोग लापता हैं। ये बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। हिमालय की तलहटी में बसा पोखरा एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बस की नंबर प्लेट भारत की है। पुलिस प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने कहा है कि बारिश के कारण उफान पर बह रही नदी से अब तक 16 लोगों को निकाला जा चुका है।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने इस बस हादसे के बाद इमरजेंसी रिलीफ़ हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। भारतीय दूतावास ने बताया, ‘पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही भारतीय टूरिस्ट बस आज मार्स्यांगडी नदी में 150 मीटर नीचे जाकर गिरी। इसमें लगभग 43 लोग सवार थे। भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य देख रहा है। दूतावास का इमरजेंसी रिलीफ़ नंबर है: +977-9851107021’

तनाहुन ज़िले की पुलिस के प्रवक्ता दीपक कुमार राय ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ‘अब तक हमने 31 यात्रियों को बचा लिया है। इनमें 14 अब भी बेहोश हैं। कई लोगों को अस्पताल भेजा गया है लेकिन मृतकों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते।’

नेपाली आर्मी के प्रवक्ता गौरव कुमार केसी ने कहा है कि सेना का एक हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्य में शामिल किया गया है। दुर्घटनास्थल पर लिए गए वीडियो और तस्वीरों में बस के मलबे को मार्स्यांगडी नदी के तट पर देखा जा सकता है। पुलिस ने पुष्टि की है कि बस में सवार लोग भारत के महाराष्ट्र के थे। महाराष्ट्र के यात्रियों ने उत्तर प्रदेश से बस लेकर नेपाल में प्रवेश किया था। ये दुर्घटना राजधानी काठमांडू से 118 किलोमीटर दूर नेपाल के तनाहुन ज़िले में हुई है। बस सड़क से करीब 300 मीटर नीचे जा गिरी है।

तनाहुन के मुख्य ज़िला अधिकारी जनार्दन गौतम ने बीबीसी नेपाली को बताया है कि आँबुखैरेनी के पास मार्स्यांगडी नदी में गिरी भारतीय नंबर प्लेट वाली बस में सवार कम से कम 10 लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। 29 लोगों को बचाया गया है और उनमें से 15 बोलने में सक्षम हैं।’ अनुमान है कि बस में ड्राइवर समेत 39 से 43 लोग सवार थे। उन्होंने कहा, जो लोग बेहोश हैं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’ स्थानीय पुलिस की टीम लोहे की सीढ़ियों के सहारे दुर्घटनास्थल पर पहुँची और लोगों को सड़क तक लेकर आई। दुर्घटनास्थल के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें बस को नदी में गिरा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में राहत और बचावकर्मियों को लोगों की देखभाल करते देखा जा सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago