तारिक़ खान
डेस्क: अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले में योगी सरकार एक्शन में है। बच्ची की मां से सीएम योगी की मुलाकात के 24 घंटे बाद मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया। बेकरी, तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी। बेकरी के अलावा सपा नेता की 4 और प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलेगा।
इधर, तीन अगस्त को मुख्य आरोपी और सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर पुलिस बल के साथ बुलडोजर पहुंचा। और बेकरी को गिरा दिया गया। सोहावल एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया और उसे तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। बेकरी से सामानों का सैंपल भी लिया गया है। 2 अगस्त को राजस्व विभाग की टीम ने मुख्य आरोपी मोईद खान की कई और संपत्तियों की भी जांच की थी। आरोप है कि उसने तालाब, कब्रिस्तान समेत कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इन मामलों में भी जल्द ही एक्शन हो सकता है।
बताते चले कि गैंगरेप की घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है। रेप की घटना के बारे में नाबालिग के परिवार को तब पता चला, जब नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने बताया कि भदरसा में सपा के नगर अध्यक्ष मोईद खान ने कई बार लड़की के साथ रेप किया। उसके साथी ने वीडियो भी बनाया। मोईद खान और उसके साथी राजू ने नाबालिग को पापड़, बिस्किट का लालच देकर अपनी बेकरी की दुकान में बुलाया था।
उसे कोई नशीली दवा खिलाकर मोईद खान ने कथित तौर पर उसका रेप किया। राजू ने उसका अश्लील वीडियो बनाया। और राजू ने भी नाबालिग का कथित तौर पर रेप किया। आरोप है कि करीब दो महीने तक नाबालिग को ‘ब्लैकमेल’ कर उसका रेप किया गया। अयोध्या पुलिस ने 1 जुलाई को मोईद खान और उसकी बेकरी के कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ गैंगरेप और POCSO की संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…