Crime

बस्ती: प्राइवेट अस्पताल में महिला के कपडे उतरवा कर किया वार्डबॉय ने ड्रेसिंग, वीडियो हुआ वायरल तो मचा हडकंप, जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश

आदिल अहमद

डेस्क: बस्ती के अस्पताल में महिला को नग्न कर के वॉर्ड बॉय उसकी ड्रेसिंग कर रहा था। बस्ती के प्राइवेट अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जिस दरमियान वार्डबॉय एक महिला को निर्वस्त्र कर उसका ड्रेसिंग कर रहा था, उसी दौरान उसने वीडियो बना लिया और वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है।

मामला बस्ती शहर के एक निजी अस्पताल बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का है, जहां ऐसी अजीबोगरीब हरकत सामने आई है। इस अस्पताल में तैनात विक्की नाम के वार्ड बॉय ने इलाज के नाम पर ना सिर्फ महिला को निर्वस्त्र किया, बल्कि उसका वीडियो भी वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में आरोपी वार्ड ब्वॉय महिला को कपड़े उतारता और कपड़े पहनाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला का ऑपरेशन करने वाले वार्ड बॉय ने कहा कि वह बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में काम करता था, जहां वह अस्पताल के सीनियर डॉ0 संजय गौतम के कहने पर महिला की ड्रेसिंग कर रहा था।

इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने वार्ड ब्वॉय को भगा दिया है। घटना के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल के संचालक ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना एक निजी अस्पताल में हुई है इसके बावजूद प्रशासन के किसी अधिकारी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। वीडियो सामने आने के बाद यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खेड़ हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। सीएमओ आरएस दुबे ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मीडिया से मिली है और वे तुरंत मौके पर टीम भेजकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगें।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

6 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

6 hours ago