National

बीआरएस ने राहुल गाँधी और मलिकार्जुन खरगे को पत्र लिख कर तेलंगाना के किसानो की फसल ऋण माफ़ी की किया मांग

आदिल अहमद

डेस्क: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है। के टी रामा राव की ओर से लिखे गए पत्र में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से तेलंगाना में किसानों की फसल ऋण मांफी की मांग की गई है।

बीआरस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के हैंडल पर लिखे गए पत्र की प्रति को साझा किया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने पत्र में लिखा है, ‘मैं उन लाखों किसानों की तरफ से यह पत्र लिख रहा है हूं जिन्हें कांग्रेस की ओर से किए गए फसल ऋण मांफी के वादे को पूरा न कर पाने पर दुख हुआ है।’

उन्होंने लिखा है कि विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेताओं और कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दो लाख रुपये तक ऋण को माफ़ करने का वादा किया था। फसल ऋण माफी कांग्रेस पार्टी की ओर से 2022 में जारी किए गए वारंगल रायतू डिक्लेरेशन का सबसे महत्वपूर्ण वादा था। हालांकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है।

हालांकि कांग्रेस की ओर शुरू किए फसल ऋण माफी के कार्य में सभी मानदंडों को पूरा करने के बावजूद बहुत अधिक संख्या में किसानों को बाहर रखा गया है। उन्होंने लिखा है कि हमारे राज्य के किसानों के साथ धोखा किया गया है। बीआरएस पॉर्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए लड़ती रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उनकी आवाजों को सुना जाए।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

11 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

14 hours ago