तारिक़ खान
डेस्क: उत्तराखंड के देहरादून में सरकारी बस स्टैंड, आईएसबीटी में 12 और 13 अगस्त की मध्य रात्रि एक नाबालिग़ के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 12 और 13 अगस्त की रात नाबालिग़ लड़की के साथ दिल्ली से देहरादून आई बस में सामूहिक बलात्कार हुआ। दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाली रोडवेज बस में यह घटना हुई है। इस घटना के बाद एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर, कंडक्टर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये मामला उस वक्त सामने आया जब 17 अगस्त को बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिभा जोशी ने थाना पटेल नगर पर लिखित शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि चाइल्ड लाइन की टीम ने पंजाब निवासी एक नाबालिग़ को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति देहरादून के समक्ष पेश किया था। बालिका ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि 12 अगस्त की रात में आईएसबीटी में बस के अंदर अज्ञात लोगों ने उसका बलात्कार किया है। बाल कल्याण समिति की शिकायत के आधार पर तत्काल थाना पटेल नगर में पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।
घटना के बाद से लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बताया गया है कि 12 अगस्त की रात 12:30 बजे वह दिल्ली के आईएसबीटी से उत्तराखंड रोडवेज की बस से देहरादून पहुंची थी। उसी दौरान, आधी रात के समय, नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। आईएसबीटी स्थित सरोजिनी, सीडब्ल्यूसी (CWC) की पर्यवेक्षक ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह 2 से 2:30 बजे के बीच लड़की बदहवास स्थिति में पाई गई। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, और शरीर पर कोई बाहरी चोट या खून के निशान नहीं थे। हालांकि, अंदरूनी चोट के बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लड़की को वेलफेयर सेंटर भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…