तारिक़ आज़मी
डेस्क: इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी) की गवर्निंग बॉडी का चुनाव संपन्न हो चुका है। करीब दो दशक बाद आईआईसीसी को सलमान खुर्शीद के रूप में नया अध्यक्ष मिला है। खुर्शीद कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं। यह चुनाव ख़ासा मायने रखता है क्योकि इसमें सलमान खुर्शीद के सामने संघ समर्थित संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा है और वह दुसरे पायदान से भी नीचे सरक गए है। इस हार से एक बार साबित होती है कि संघ की मुस्लिम समाज में पकड़ काफी कमज़ोर अभी भी है।
चुनावो में मुस्लिम राष्ट्रीय मच की करारी हार
चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि सलमान खुर्शीद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समर्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर माजिद अहमद तालिकोटी से कड़ी टक्कर मिलेगी। लेकिन माजिद तालिकोटी रेस में तीसरे नंबर पर रहे। सलमान खुर्शीद को माजिद तालिकोटी से 497 वोट ज्यादा मिले हैं। अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग पैनल से सात सदस्य मैदान में थे- सलमान खुर्शीद, अबरार अहमद, अफजल अमानुल्लाह, आसिफ हबीब, माजिद अहमद तालिकोटी, सोहेल हिंदुस्तानी और वसीम अहमद गाजी।
इस चुनाव के वोटो को देखे तो सलमान खुर्शीद को 721 मत मिले और वह यह चुनाव बम्पर वोटो से जीत गए। दुसरे नम्बर पर आसिफ हबीब रहे जिनको 278 वोट मिले जबकि संघ समर्थित संगठन के राष्ट्रीय संयोजन माजिद तालिकोटी को महज़ 224 वोट मिले और वह अबरार अहमद से महज़ 3 वोट आगे थे, अबरार अहमद को 221 वोट मिले, अफजल अमानुल्लाह को 192 मिले। इस प्रकार देखे तो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जो अपने जीत के लिए काफी आश्वस्त था को एक बड़ा झटका मिला है। जबकि चुनाव के दौरान माजिद की उम्मीदवारी को आईआईसीसी में संघ के प्रवेश के तौर पर देखा जा रहा था। आईआईसीसी की गवर्निंग बॉडी का चुनाव हर पांच साल में होता है। इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा सात बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज और एग्जीक्यूटिव कमेटी के चार सदस्यों को चुना जाना गया है। मतदान 11 अगस्त को हुए थे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…