UP

सरकार का हवा हवाई साबित हो रहा है नोटिस, धड़ल्ले से चल रहे गैरमान्यता विद्यालय

मुकेश यादव

मऊ: विकास खण्ड फतहपुर मंडाव में आजकल गैर मान्यता स्कूल ज्यादातर चल रहे है। जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी का दावा है कि उनके संज्ञान में ऐसा एक भी स्कूल नहीं है, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। हकीकत ये है मधुबन फतहपुर मंडाव क्षेत्र में वगैर मान्यता के अधिकांश जगहों पर मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कांटेक्ट के जरिए संचालित हैं। आज तक इन पर कोई विभागीय स्तर पर कोई कारगर कार्यवाई नहीं की गई है।

केवल कार्यवाई के नाम पर औपचारिकता तक ही सीमित रहा है। इन स्कूलों के संचालकों ने चमक-धमक के द्वारा छात्रों व अभिभावकों से गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया कराने के नाम पर अधिक एडमिशन शुल्क व मासिक फीस वसूल कर आर्थिक शोषण किया जाता है। शिक्षा सत्र 2024-25 का शुभारंभ हो चुका है। नवीन शिक्षा सत्र के साथ ही फतहपुर मंडाव (मधुबन) शिक्षा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन शुरू है। नाम न छापने के शर्त पर लोगो ने बताया की बेलौली , बस्ती, कमलसागर मर्यादपुर, लखनौर, नंदौर, धर्मपुर विशुनपुर, अहिरूपुर,  मोलनापुर आदि जगहों पर गैरमान्यता विद्यालय बिल्कुल धड़ले से संचालित हो रहा है।

इसके बाद भी जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी बेखबर हैं। इसके चलते बिना मान्यता के संचालित स्कूल संचालकों के मंसूबे बढ़ते जा रहे हैं। कहने के लिए विभाग हर साल बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को बंद कराने के लिए उन्हें चिन्हित कर के नोटिस भी जारी करता है। लेकिन थोड़े दिन बाद फिर से ये स्कूल संचालित होने लगते हैं। ज्ञातव्य हो की इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी फतहपुर मंडाव श्याम सुंदर पटेल का कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना भेज दिया हूं जल्द ही इस पर कार्यवाही होगा।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

11 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

13 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

15 hours ago