Others States

मध्य प्रदेश के सतना में बेजुबान गायो को निर्दयी वेदा, रवि, राजलू और रामपाल ने फेका उफनाती नदी में, 20 गायो की मौत, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया

शफी उस्मानी संग रेयाज़ अहमद

डेस्क: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने कई गायों को उफनती नदी में फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की है, जिसमें 15 से 20 गायों की मौत हो गई। नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडे ने कहा कि मंगलवार शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे सतना नदी में कुछ लोगों द्वारा गोवंशों को धकलेने का वीडियो सामने आया है।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी पांडे ने कहा, ‘चार लोगों की पहचान बेदा बागड़ी, रवि बागड़ी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम (गायों की हत्या रोकने वाला कानून) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

आशोक पांडे ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को घटी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वहां करीब 50 गायें थी। उनमें से 15 से 20 की जान चली गई। बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि रैगांव पुल के पास इन आरोपियों ने गायों को नदी में धकेल दिया। गायें नदी के प्रवाह के खिलाफ तैरने की पूरी कोशिश करती रहीं, लेकिन थकावट और पानी की ताकत के आगे वे हार गईं। कुछ गायें स्टॉप डैम से गिरते समय ऐसे स्थिति में थीं कि उनके पैर हवा में झूल रहे थे। नदी के दूसरे किनारे पर खड़े युवक इन गायों को मार-मारकर और पानी में धकेल रहे थे।

इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को गहरी चिंता और आक्रोश में डाल दिया है। गायों की निर्दयी हत्या और पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कदम उठाए हैं, ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

11 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

15 hours ago