Others States

कोलकाता के सरकारी अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार के बाद हत्या, घटना के विरोध में जारी है डाक्टरों का प्रदर्शन

आदिल अहमद

डेस्क: कोलकाता के सरकारी आर।जी।कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या की घटना के बाद तमाम सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला डॉक्टर का शव अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हाल से शुक्रवार को बरामद किया गया था।

उसके बाद शनिवार से राज्य के तमाम सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषी के लिए कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब अस्पताल में डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं तो वो आम लोगों का इलाज कैसे कर सकते हैं।

इस बीच, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस मामले के अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की कोशिश करेगी। यह एक जघन्य अपराध है।’

पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि इस घटना में बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार युवती के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि की गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मृत डॉक्टर के घरवालों से मुलाक़ात की थी और दोषियों को फांसी की सज़ा दिलाने का भरोसा दिया था।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों या परिवार को पुलिस पर भरोसा नहीं है तो वो सीबीआई या किसी दूसरी एजेंसी से भी इस घटना की जांच की मांग कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार दोषी के लिए मौत की सज़ा की मांग करेगी। दूसरी ओर, भाजपा ने इस घटना की पृष्ठभूमि में राज्य में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक ट्वीट में इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक 11 सदस्यीय समिति बनाई है जिसमें कुछ इंटर्न भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘वह शायद अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही हैं या फिर वह इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।’

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

2 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

2 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

5 hours ago