अनिल कुमार
डेस्क: पहले ही बार में यूपीएससी क्रैक करने वाली बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। काम्या मिश्रा ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है। 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा बिहार में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर है. उन्होंने बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया। ओडिशा के मूल निवासी काम्या मिश्रा फिलहाल में दरभंगा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में तैनात हैं।
काम्या मिश्रा को पुलिस हलकों में एक लेडी सिंघम के रूप में जाना जाता है। काम्या बिहार के दरभंगा में ग्रामीण एसपी के तौर पर तैनात हैं। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज, जो 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी भी हैं, वर्तमान में बिहार में तैनात हैं। काम्या के पति भी आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने साल 2021 में बिहार कैडर के आईपीएस अवधेश सरोज के साथ विवाह किया था. दोनों उदयपुर में विवाह के बंधन में बंधे थे. अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
अवधेश दीक्षित अपनी पत्नी काम्या से करीब चार साल बड़े हैं और वह भी सुलझे हुए अधिकारी हैं। शुरू में आईपीएस काम्या मिश्रा को हिमाचल कैडर मिला था। लेकिन बाद में उन्हें बिहार कैडर में ट्रांसफर कर दिया गया। काम्या ने युपीएससी में 172 वीं रैंक हासिल की थी। काम्या मिश्रा ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। काम्या ने इस्तीफे की वजह फिलहाल पूरी तरह साफ नहीं हे लेकिन ये माना जा रहा है कि काम्या मिश्रा ने अपने पारिवारिक कारणों के चलते ही इस्तीफा दिया है।
ये भी बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा अपने पिता की इकलौती बेटी हैं। काम्या मिश्रा के पिता का बड़ा कारोबार है। सूत्रों का कहमा है कि काम्या पिता के बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती हैं। कारोबार को संभालने के लिए कोई नहीं है ऐसे में उन्हें ये जिम्मदेारी खुद ही निभाएंगी। काम्या मिश्रा ने इस्तीफे पर पर कहा कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत की थी, वह नौकरी को छोड़ना नहीं चाहती हैं। लेकिन पारिवारिक कारण की वजह से उन्हें ये नौकरी छोड़नी पड़ रही है।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…