अनिल कुमार
डेस्क: शुक्रवार दोपहर पुलिस को रामपुर हारी थाना इलाके में एक बच्ची का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। ये शव एक कूड़े के ढेर पर लाल रंग के एक ट्रॉली बैग में बंद मिला था। तफ्तीश के दौरान पता चला कि बच्ची का शव मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहने वाले मनोज और काजल की बेटी मिष्टी कुमारी का है। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि काजल शुक्रवार को अपनी बेटी को साथ लेकर गई थी।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी काजल का पिछले एक साल से जिले के रामपुर हारी थाना इलाके के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। वो उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन आरोपी उसकी बेटी को साथ में नहीं रखना चाहता था। काजल उसके प्यार में पागल थी। जाहिर है, पुलिस का पहला शक काजल पर ही गया। लिहाजा पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक करनी शुरू की। उसकी लोकेशन रामपुर हारी इलाके में ही आ रही थी।
इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को काजल के प्रेमी के घर का पता चल गया। पुलिस ने उसके प्रेमी के घर पर धावा बोल दिया। वहां पुलिस को काजल और उसका प्रेमी मिल गए। दोनों से सख्ती से पूछताछ हुई। इस दौरान काजल टूट गई और उसने सच उगल दिया। उसने अपनी बेटी की हत्या की बात भी कुबूल ली। काजल ने बताया कि वो अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका प्रेमी कोई बच्चा नहीं चाहता था। इसी वजह से काजल ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी को मौत की नींद सुला दिया।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…