National

कंगना रानौत द्वारा किसानो को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बोले राहुल गांधी ‘किसानो से किया वायदा पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानो का अपमान करने में जुटा हुआ है’

मो0 कुमेल

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान का ज़िक्र कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों का अपमान करने में लगी हुई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताक़तों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है।’ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया, ‘ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है, एमएसपी पर सरकार अपना रुख़ आज तक स्पष्ट नहीं कर सकी, शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई और लगातार उनका चरित्र हनन जारी है। अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान-सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छिप नहीं सकता।’

राहुल गांधी ने वादा करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी और भाजपा कितनी भी साजिश कर लें – ‘इंडिया’ किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा।’ बताते चले कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर बयान के बाद पार्टी ने उन्हें सख्त हिदायत दी है। बीजेपी ने कंगना रनौत से कहा कि वे इस प्रकार का कोई बयान भविष्य में न दें।

कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘किसान आंदोलन के दौरान वहां पर लाशें लटकी हुई थीं और रेप हो रहे थे।’ उन्होंने इस तरह के आंदोलन के पीछे ‘चीन और अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों का हाथ’ होने की बात भी कही थी और कहा था कि भारत में मज़बूत सरकार नहीं होती तो यहाँ भी बांग्लादेश वाले हालात हो जाते।

pnn24.in

Recent Posts

पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?

सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…

15 hours ago

हमास-इसराइल युद्ध: इसराइल ने रोकी गज़ा से विस्थापित फलिस्तीनी नागरिको की आमद, कहा हमास ने समझौते का किया उलंघन

शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…

16 hours ago

फ़िल्मी स्टाइल में चोरो ने बनाया विस्फोट करके संग्राहलय में रास्ता और सोने की बनी 4 प्राचीन कलाकृति चुरा ले गए

आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…

18 hours ago