माही अंसारी
डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो नए जमाने की तरक्कीपसंद साइंस को ठेंगा दिखाने वाला है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है। इतना ही नहीं जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो एक बार चक्कर ज़रूर खा रहा है और उसके मुह से यही निकल रहा है कि आखिर ये कैसे सम्भव है? क्योंकि इंसान के जीवन में अगर ऐसा मुमकिन है तो फिर कहा जा सकता है कि कुछ भी मुमकिन है।
इस महिला ने अभी हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन अब इस महिला की एक सच्चाई सुनने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं क्योंकि महिला का दावा है कि बच्चा उसके पति से ही है। मगर इस महिला का एक सच ये भी है कि इसके पति का स्वर्गवास 11 साल पहले हो गया था। जी हां आपने ठीक पढ़ा। 11 महीने नहीं बल्कि 11 साल पहले।
तो क्या ये महिला पिछले 11 साल से गर्भवती थी। कदापि नहीं। तो फिर सवाल यही है कि तो ये गर्भवती कैसे हुई? इस सवाल पर महिला का जवाब सुनकर किसी का भी सिर चकरा सकता है और वो इस कलयुग से सीधा त्रेता युग में पहुँच सकता है, जहां मनचाहे तरीके और मन चाहे अंदाज में कोई महिला गर्भ धारण कर सकती थी और बच्चे जन सकती थी।
इस महिला का दावा है कि इसके पति इसके सपने में आते थे, और बस उसी से उसको गर्भ ठहर गया। अब इस महिला के दावे को सुनकर जितने भी इंसानी साइंस को समझते हैं वो अपना सिर पकड़ सकते हैं और इस महिला के किरदार पर उंगली उठा सकते हैं, लेकिन फिलहाल तो इस महिला का यही दावा है कि उसे ये गर्भ उसके पति के सपने में आने की वजह से ही ठहरा है।
जाहिर है महिला का ये दावा कई तरह के सवाल खड़े कर सकता है। हम किसी भी तरह के दावे को न तो मान रहे और न ही उससे इनकार कर रहे हम तो बस इस वायरल हो रहे वीडियो की उस खबर को पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया में आग लगी है और लोग इस बात के चटकारे ले रहे हैं।
हालांकि विज्ञान तो यही कहता है कि किसी भी महिला को नौ महीने के गर्भ के बाद प्रसव होता है। कुछ एक अपवाद को छोड़ दें तो सामान्यतौर पर किसी भी महिला को 9 महीने का ही गर्भ हो सकता है। अपवाद में किसी किसी महिला के गर्भ धारण की मियाद एक या दो हफ्ते तक आगे पीछे तक कम ज्यादा हो सकती है। लेकिन पति की मौत के 11 साल बाद कोई महिला बच्चा जने और वो भी इस तर्क के बाद कि उसका पति उसके सपने में आता था इसलिए उसको गर्भ ठहर गया, किसी भी लिहाज से किसी के भी गले नहीं उतर रहा, लेकिन एक अजीबो गरीब सच्चाई के साथ ये वीडियो सामने आ गया है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…