Others States

कावड लेकर गया था पति, इधर पत्नी कावड हेतु एकत्रित चंदा लेकर अपने आशिक के साथ हुई फुर्र

आदिल अहमद

डेस्क: अलवर के रैणी में इश्क का भूत एक शादीशुदा महिला पर इस कदर सिर चढ़कर बोला कि महिला अपने प्रेमी के साथ उस दरमियान घर छोड़कर फरार हो गई जब उसका पति कावड लेकर गया हुआ था. आरोप है कि फरार होने से पहले महिला अपने पति द्वारा एकत्र कावड हेतु चंदा लगभग एक लाख से अधिक रकम भी लेकर फरार हुई है. पत्नी के घर छोड़ प्रेमी संग भाग जाने की जानकारी मिलते ही पति कावड अपने दोस्तों के हवाले करके वापस आ गया है.

अलवर के रेणी के एक गांव में रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। घर में उसके पीछे उसके विकलांग पिता, पत्नी और एक बेटा था। जब युवक घर से निकला तो उसने अपनी पत्नी से पिता का ध्यान रखने के लिए कहा। परिजनों का ध्यान रखना तो दूर इशक मे दीवानी पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवक के पिता ने पूरे मामले की सूचना जब उसको फोन पर दी तो युवक दिल्ली के रास्ते अलवर लौट आया। घर पहुंच कर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।

जांच के दौरान पता चला है कि महिला अपने साथ घर में रखे सोने चांदी के जेवरात के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए अपने साथ ले उड़ी है। डेढ़ लाख के बारे में युवक ने पुलिस को बताया कि ये पैसा गांव में कावड़ कार्यक्रम के लिए चंदे के तौर पर इकट्ठा किया गया था। युवक ने ये चंदे के पैसे अपनी पत्नी को लॉकर में रखने के लिए दिए थे। दरअसल गांव में जब कावड़ लेकर सभी लोग वापस आते हैं तो गांव में एक कार्यक्रम होता है। घर से पत्नी के भाग जाने की घटना की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।

रेणी के डिप्टी एसपी मनीष मीणा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। डीएसपी ने मीडिया को बताया कि महिला बालिग है और अपनी मर्जी से को अपने प्रेमी के साथ गई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है। महिला जेवरात और पैसे लेकर घर से फरार हुई। ऐसे में महिला की लोकेशन ट्रेस करने का काम चल रहा है। साथ ही इस संबंध में लोगों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

12 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

15 hours ago