National

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा में संघ के नेताओं की लिखी किताबे शामिल करने का हुआ हुक्म बना सियासी चर्चा का केंद्र बिंदु

तारिक़ खान

डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने एक निर्देश जारी कर राज्य भर के कॉलेजों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं द्वारा लिखी गई किताबों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करना अनिवार्य कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। विपक्षी दलों ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे विभाजनकारी विचारधारा को बढ़ावा देने का प्रयास बताया।

इस बीच, विपक्षी कांग्रेस ने इस निर्देश की निंदा की है। पार्टी ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर छात्रों को ‘विभाजनकारी और घृणित विचारधारा’ से प्रभावित करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने चुने गए लेखकों की उपयुक्तता पर सवाल उठाते हुए तर्क दिया कि उनकी रचनाएं शैक्षणिक योग्यता के बजाय एक खास विचारधारा पर आधारित हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या ऐसे लेखकों की किताबें शैक्षणिक संस्थानों में देशभक्ति और त्याग की भावना को प्रेरित करेंगी?’ उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो इस आदेश को रद्द कर दिया जाएगा।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ। धीरेंद्र शुक्ला ने सभी सरकारी और निजी कॉलेजों के प्राचार्यों को लिखे पत्र में संस्थानों को 88 पुस्तकों का सेट खरीदने का निर्देश दिया है। इस सूची में सुरेश सोनी, दीनानाथ बत्रा, डी। अतुल कोठारी, देवेंद्र राव देशमुख और संदीप वासलेकर जैसे प्रमुख आरएसएस नेताओं द्वारा लिखी गई पुस्तकें शामिल हैं, जो सभी आरएसएस की शैक्षणिक शाखा विद्या भारती से जुड़े हैं।

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों से बिना देरी किए ये किताबें खरीदने को कहा है। यह निर्देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है, जो अकादमिक पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपराओं को शामिल करने की वकालत करती है। विभाग के पत्र में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में इन पुस्तकों को शामिल करने की सुविधा के लिए प्रत्येक कॉलेज में ‘भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ’ के गठन की भी सिफारिश की गई है।

88 पुस्तकों की सूची में विशेष रूप से विद्या भारती के पूर्व महासचिव और आरएसएस की शिक्षण संबंधी पहलों के एक प्रमुख व्यक्ति दीनानाथ बत्रा द्वारा लिखित 14 किताबों को शामिल किए जाने के कारण बहस छिड़ी है। बत्रा इससे पहले क्रांतिकारी पंजाबी कवि अवतार पाश की कविता ‘सबसे खतरनाक’ को कक्षा 11वीं की हिंदी पाठ्यपुस्तक से हटाने की वकालत करने के लिए सुर्खियों में रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

18 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

18 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

18 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

20 hours ago