Crime

मथुरा के गोवर्धन स्थित ‘मुकुट मुखारबिंद मंदिर का पुजारी मंदिर के दान में मिले एक करोड़ 9 लाख रुपये लेकर हुआ फरार, पुलिस ने छापेमारी में बरामद किया 72 लाख, बोरो में भर कर रखे थे पैसे, पुजारी फरार

रवि पाल

मथुरा; मथुरा के गोवर्धन स्थित ‘मुकुट मुखारबिंद मंदिर’ का पुजारी मंदिर के दान और चढ़ावे का 1 करोड़ 9 लाख रुपया लेकर फरार हो गया। जब मामले में मंदिर प्रबंधन को जानकारी मिली तो मंदिर प्रबन्धन की तहरीर पर पुलिस ने पुजारी के घर पर छापा मार कर लगभग 72 लाख रुपया बरामद किया है। इस मामले में गोवर्धन थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, मामले में केस दर्ज कर मथुरा पुलिस ने जांच शुरु की। और एसएसपी शैलेश पांडे के निर्देश पर जब मंदिर के सेवायत दिनेश चंद्र के घर पर छापा मारा गया तो वहां से 71 लाख 92 हजार 710 रुपए बरामद हुए। पुलिस मंदिर के प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक और यूनियन बैंक के प्रबंधक कमलेश कुमार के साथ दिनेश चंद्र के घर पहुंची थी। यहां पुलिस को एक कमरे में 3 बोरी रखी दिखाई दीं। जब इन बोरियों को खोला गया तो उनमें नोटों की गड्डियां भरी थीं।

 इसके बाद पुलिस ने नोट गिनने की मशीन मंगाई। इसमें एक बोरी में 3 लाख 40 हजार, दूसरी बोरी में 25 लाख 70 हजार और तीसरी बोरी में 42 लाख 82 हजार 710 रुपए मिले। 29 जुलाई को ‘मुकुट मुखारबिंद मंदिर मानसी गंगा’ के प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने गोवर्धन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। चंद्र विनोद कौशिक की शिकायत के मुताबिक दिनेश और चंद्र विनोद दोनों यूनियन बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। रास्ते में दिनेश ने कुछ बहाना बनाया। और रुपए लेकर गायब हो गया। उन्होंने उसे कई बार फोन किया। लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद वे दिनेश के घर पहुंचे। लेकिन वह वहां भी नहीं मिला।

पुलिस ने 1 करोड़ 9 लाख में से 71 लाख 92 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। और बाकी पैसों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। और साथ ही फरार सेवायत दिनेश चंद्र को भी तलाश कर रही है। गोवर्धन के मंदिरों में हर महीने सेवा का ठेका उठता है। जुलाई महीने का ‘मुकुट मुखारबिंद मंदिर मानसी गंगा’ की सेवा और भेंट का ठेका दिनेश चंद्र ने लिया था।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

12 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

14 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

15 hours ago