International

बांग्लादेश में जारी है कुलपतियो के इस्तीफे का दौर, अब कोमिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा

आदिल अहमद

डेस्क: बांग्लादेश में छात्रों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों और नई अंतरिम सरकार के सत्ता संभालने के बाद अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपति अपना इस्तीफ़ा दे रहे हैं। अब कोमिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ एएफ़एम अब्दुल मोइन ने भी रविवार को इस्तीफ़ा दे दिया।

प्रोफ़ेसर डॉ एएफ़एम अब्दुल मोइन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए रविवार को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और चांसलर शाहबुद्दीन को भेजे गए अपने इस्तीफे़ में उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस पत्र के माध्यम से आज दोपहर कुलपति के पद से अपना इस्तीफ़ा आपको सौंप दिया।’

उन्होंने लिखा, ‘मैं कामना करता हूं कि कोमिला विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों सहित विश्वविद्यालय का समग्र विकास जारी रहे।’ इससे पहले, बांग्लादेश के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफे़सर काजी शाहिदुल्लाह ने रविवार को इस्तीफ़ा दे दिया था। वहीं ढाका विश्वविद्यालय और शाहजलाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने शनिवार को इस्तीफ़ा दे दिया था।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago