दिव्यांक महेश्वरी
बदायु: बदायूं का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कार के अन्दर बैठे बच्चे और औरते चीख चिल्ला रही है। मगर कार के बाहर झुण्ड में मौजूद फर्जी के दबंग अपनी दबंगई दिखा रहे है। कार पर ताबड़तोड़ लाठियां चला रहे है। ऐसा लग रहा है कि कानून इनके लिए महज़ खिलवाड़ है और ये अपनी दबंगई उस वक्त किसी शरीफ इंसान को दिखा रहे है जब वह अपने परिवार के साथ था। मामला जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हाइवे का है। अचानक हुवे हमले के दौरान बच्चे बहुत ज्यादा डर गए और चिल्लाने लगे। हालांकि इसके बाद भी दबंगों का कहर कम नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक आलोक उपाध्याय शहर की चित्रांश नगर कॉलोनी के निवासी हैं। 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन वह अपने परिवार के साथ बिसौली जा रहे थे। रास्ते में एक अन्य कार चालक से इनका गाड़ी हटाने को लेकर कुछ विवाद हो गया। शाम के समय यह जब बिसौली से वापस लौट रहे थे तो ग्राम सिलहरी के पास उन्हीं लोगों ने इन्हें घेर लिया। आलोक ने अपनी कार भगाने की कोशिश की तो उन लोगों ने इनका पीछा करके ग्राम भगवतीपुर के पास फिर घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
दबंगों ने यह भी नहीं देखा की गाड़ी में छोटे बच्चे और महिलाएं भी हैं, जिनके रोने चीखने की आवाज भी वायरल वीडियो में साफ सुनी जा सकती है। आलोक उपाध्याय ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सिटी आलोक मिश्रा का कहना है कि आज एक वीडियो वायरल हुआ इसके संबंध में जांच के उपरांत पता चला कि विगत 19 तारीख को दो पक्ष कार से जा रहे थे। ओवरटेक को लेकर आपस में कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद एक पक्ष द्वारा अपने साथियों को बुलाकर कार सवार दंपती का पीछा कर मारपीट और अभद्रता की गई। थाना सिविल लाइंस में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…