Crime

बदायु के हाईवे पर कार में बैठी महिला और बच्चे चीखते चिल्लाते रहे, मगर दबंगो ने जारी रखा गाडी पर हमला, वीडियो देख आप भी कह उठेगे ‘लानत है ऐसी दबंगई पर’

दिव्यांक महेश्वरी

बदायु: बदायूं का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कार के अन्दर बैठे बच्चे और औरते चीख चिल्ला रही है। मगर कार के बाहर झुण्ड में मौजूद फर्जी के दबंग अपनी दबंगई दिखा रहे है। कार पर ताबड़तोड़ लाठियां चला रहे है। ऐसा लग रहा है कि कानून इनके लिए महज़ खिलवाड़ है और ये अपनी दबंगई उस वक्त किसी शरीफ इंसान को दिखा रहे है जब वह अपने परिवार के साथ था। मामला जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हाइवे का है। अचानक हुवे हमले के दौरान बच्चे बहुत ज्यादा डर गए और चिल्लाने लगे। हालांकि इसके बाद भी दबंगों का कहर कम नहीं हुआ।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि 19 अगस्त को बिसौली से बदायूं लौटते समय कुछ दबंगों ने हमला कर दिया था। रास्ते से कार हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच में हुआ था। इसके बाद 25-30 हमलावरों ने कार सवार दंपती और बच्चों पर हमला कर दिया। वैसे पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मगर अभी तक किसी कार्यवाही की जानकारी नही हासिल हुई है।

जानकारी के मुताबिक आलोक उपाध्याय शहर की चित्रांश नगर कॉलोनी के निवासी हैं। 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन वह अपने परिवार के साथ बिसौली जा रहे थे। रास्ते में एक अन्य कार चालक से इनका गाड़ी हटाने को लेकर कुछ विवाद हो गया। शाम के समय यह जब बिसौली से वापस लौट रहे थे तो ग्राम सिलहरी के पास उन्हीं लोगों ने इन्हें घेर लिया। आलोक ने अपनी कार भगाने की कोशिश की तो उन लोगों ने इनका पीछा करके ग्राम भगवतीपुर के पास फिर घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

दबंगों ने यह भी नहीं देखा की गाड़ी में छोटे बच्चे और महिलाएं भी हैं, जिनके रोने चीखने की आवाज भी वायरल वीडियो में साफ सुनी जा सकती है। आलोक उपाध्याय ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सिटी आलोक मिश्रा का कहना है कि आज एक वीडियो वायरल हुआ इसके संबंध में जांच के उपरांत पता चला कि विगत 19 तारीख को दो पक्ष कार से जा रहे थे। ओवरटेक को लेकर आपस में कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद एक पक्ष द्वारा अपने साथियों को बुलाकर कार सवार दंपती का पीछा कर मारपीट और अभद्रता की गई। थाना सिविल लाइंस में उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

2 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

3 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

7 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

7 hours ago