अनिल कुमार
पटना: बेगूसराय में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा। जहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को घेरकर जमकर हंगामा किया। वहीं, हंगामा देख केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां से जैसे-तैसे निकल कर चले गए।
गौरतलब है कि पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एएनएम कार्य बहिष्कार पर हैं। उन लोगों की 12 सूत्री मांगों में सबसे प्रमुख समान काम के लिए समान वेतन की मांग है। लेकिन कर्मियों का आरोप है कि जिला प्रशासन और सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि एक ही काम के लिए कुछ कर्मियों को अस्सी हजार से एक लाख तक वेतन दिया जाता है। जबकि उन्हें महज दस से पंद्रह हजार रुपए में सुबह नौ बजे से शाम पांच तक काम करना पड़ता है।
कर्मियों ने आरोप लगाया कि जैसे ही उन लोगों ने गिरिराज सिंह को अपना मांग पत्र सौंपने की कोशिश की, वैसे ही गिरिराज सिंह अपनी गाड़ी छोड़कर बाइक से फरार हो गए। वहीं, इसके आधे घंटे बाद पुलिस ने मंत्री का वाहन मुक्त कराया। जबकि आक्रोशित एएनएम ई-रिक्शा से शक्ति वाटिका को रवाना हो गईं।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…