Crime

देखे घटना का वीडियो: बच्चे बदमाशो से हाथ जोड़ करते रहे गुहार कि पापा को न मारो, मगर फिर भी न पिघला बदमाशो का दिल, एनआरआई युवक को गोली मार किया गंभीर रूप से घायल

आफताब फारुकी

डेस्क: पंजाब के अमृतसर में एक एनआरआई सुखचैन सिंह के घर में कुछ बदमाश घुस आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस घटना में सुखचैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के दौरान घर में मौजूद बच्चों ने हाथ जोड़कर बदमाशों से विनती करते रहे कि वह उनके पापा को न मारे, लेकिन वे नहीं माने। बदमाशो का दिल मासूम बच्चो के गुहार से भी नही पिघला और वह गोलियां चलाते रहे।

इस वारदात के पीछे फिरौती का मामला भी सामने आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अमृतसर के दबुर्जी इलाके में सुबह करीब 7 बजे यह घटना घटी। अज्ञात हमलावरों ने पहले तो परिवार के सदस्यों के साथ बहस की और फिर अपने हथियार निकालकर एनआरआई सुखचैन सिंह पर गोलियां चला दीं।

गोलीबारी के दौरान घर में चीख-पुकार मच गई, और बच्चों ने हाथ जोड़कर बदमाशों से रुकने की गुहार लगाई। इसके बावजूद बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि यह घटना फिरौती के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। घायल एनआरआई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुखचैन सिंह अमेरिका में रहते थे और हाल ही में अपने घर लौटे थे। उन्होंने यहां एक होटल बनवाने के साथ ही एक महंगी गाड़ी भी खरीदी थी। पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें पहली पत्नी की आत्महत्या के मामले से लेकर हालिया संपत्ति विवाद तक की जांच शामिल है। घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना से पंजाब में बढ़ते अपराध का खुलासा होता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। वहीं, मंत्री कुलदीप एस धालीवाल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और एनआरआई से अपील की कि वे अपने विवादों को आपसी सहमति से सुलझाएं। भाजपा नेता तरुण चुघ ने भी पंजाब में बढ़ती अराजकता पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग की। इस घटना ने पूरे पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

14 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

14 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

15 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

16 hours ago