तारिक़ खान
डेस्क: खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में सेंट्रल मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की। वारदात के दौरान भागते समय विरोध कर रहे और बदमाशो से मुकाबला कर रहे शोरूम मालिक की गोली मार कर हत्या कर दिया। गोली से शोरूम मालिक जयसिंह सोनी और गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे जयसिंह को गुड़गांव ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गार्ड की हालत भी गंभीर है।
इससे बदमाश घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश की। दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठी हो गई थी, जो बदमाशों को पकड़ने के लिए चिल्ला रही थी। घबराए बदमाशों ने भागते समय कई राउंड फायरिंग की, जिसमें शोरूम मालिक और गार्ड को गोली लगी। बदमाशों के हाथों से लूटा हुआ सारा सामान वहीं गिर गया। इस घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को गोली लगी थी। जयसिंह सोनी की मौत भिवाड़ी से गुड़गांव जाते समय रास्ते में हो गई। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।
शोरूम के अंदर की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें नकाबपोश बदमाशों को मारपीट और लूटपाट करते हुए देखा गया। शोरूम के बाहर खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर रेंज के IG अनिल टांक भिवाड़ी पहुंचे और स्थिति की निगरानी की। उन्होंने आश्वासन दिया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और हरियाणा पुलिस की मदद से भी उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में लूट और हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…